Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:14 pm

लेटेस्ट न्यूज़

समाचार दर्पण टीम के सहयोगी के लिए शुभकामनाएं : जहां शब्दों का संसार, वहां प्रेम का विस्तार

307 पाठकों ने अब तक पढा

न्यूज़ डेस्क

आजमगढ़ के अपने बुलंद तेवर से समाचार की दुनिया में खास पहचान बनाने वाले हमारे प्रिय जगदंबा उपाध्याय जी और उनकी धर्मपत्नी अंकिता जी 12 दिसंबर को अपने वैवाहिक जीवन की एक और खूबसूरत वर्षगांठ मना रहे हैं।

समाचारों की सटीकता और निष्पक्षता के ध्वजवाहक जगदंबा जी जितने गहरे और सशक्त शब्दों का चयन करते हैं, उतनी ही गहराई से उन्होंने अंकिता जी के साथ प्रेम और विश्वास के रिश्ते को निभाया है। जगदंबा जी की लेखनी जहां समाज की कड़वी सच्चाइयों को उजागर करती है, वहीं उनका निजी जीवन मधुर रिश्तों का आदर्श उदाहरण है।

अंकिता जी का साथ और उनकी समझदारी, शायद वही कारण हैं कि जगदंबा जी हर खबर को इतनी कुशलता से संभालते हैं। संवाद-संसार के इस योद्धा को घर की खुशबू और सुकून देने वाली उनकी जीवन संगिनी अंकिता जी ने एक सशक्त स्तंभ की तरह इस रिश्ते को संवार कर रखा है।

समाचार दर्पण की पूरी टीम की ओर से इस प्यारे जोड़े को शादी की सालगिरह पर ढेरों शुभकामनाएं। हमारी कामना है कि उनका जीवन प्रेम, समर्पण और खुशियों की खबरों से सदा महकता रहे।

शब्दों से बनी ये दुनिया है प्यारी,

जगदंबा-अंकिता की जोड़ी है सबसे न्यारी।”

— समाचार दर्पण परिवार

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़