Explore

Search
Close this search box.

Search

7 April 2025 9:15 pm

विद्युत विभाग में घोर अनियमितता: अवर अभियंता की मनमानी से सरकारी मानकों की उड़ रही धज्जियां

47 पाठकों ने अब तक पढा

चित्रकूट के रैपुरा क्षेत्र में विद्युत विभाग के अवर अभियंता अनुज कुमार यादव पर सरकारी मानकों को दरकिनार कर अवैध रूप से विद्युत पोल लगाने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। पढ़ें पूरी खबर।

चित्रकूट जनपद के मानिकपुर ब्लॉक अंतर्गत रैपुरा क्षेत्र में तैनात विद्युत विभाग के अवर अभियंता अनुज कुमार यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वे सरकारी मानकों की खुलकर अनदेखी कर रहे हैं और मनमानी करते हुए विद्युत पोल की स्थापना में अनियमितताएं बरत रहे हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि अवर अभियंता अनुज कुमार यादव ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघते हुए विभागीय दिशा-निर्देशों को ताक पर रख दिया है। उनके कार्यों को लेकर क्षेत्र में व्यापक चर्चा है, लेकिन अफसोसजनक तथ्य यह है कि जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे यह संदेह और भी गहरा हो गया है कि संभवतः उच्च अधिकारियों की छत्रछाया में ही यह मनमानी चल रही है।

सरकारी स्टीमेट में गड़बड़ी: तीन की जगह लगाए गए चार पोल

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (ग्रामीण) के अंतर्गत आने वाले भखरवार गांव में इमाम हुसैन के बोर से रफीक के बोर तक विद्युत पोल लगाने के लिए तीन पोलों का स्टीमेट स्वीकृत हुआ था। साथ ही, तीन पोलों के लिए गेटपास भी जारी किया गया। लेकिन अवर अभियंता ने मानकों को दरकिनार करते हुए चार पोल लगवाए और विद्युत कनेक्शन प्रदान कर दिया।

बताया जा रहा है कि इस अनियमित कार्य के पीछे अवैध वसूली की बड़ी भूमिका रही है, जिसमें विभाग के अधिशासी अभियंता की निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी, कार्रवाई न होने से बढ़ा ग्रामीणों का आक्रोश

ग्रामीणों का कहना है कि अनुज कुमार यादव के भ्रष्टाचारी कारनामे आम चर्चा का विषय बन चुके हैं। बावजूद इसके, अधिशासी अभियंता द्वारा कोई जांच या कार्रवाई न करना इस बात की ओर इशारा करता है कि संभवतः अवैध वसूली के इस खेल में ऊपरी स्तर तक की मिलीभगत है।

अब प्रशासन की परीक्षा

अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेता है या नहीं। क्या मानकों की अनदेखी कर लगाए गए पोलों की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही होगी, या फिर अवर अभियंता यूं ही मनमानी करते रहेंगे और भ्रष्टाचार की फसल लहलहाते रहेंगे?

यह एक बड़ा और ज्वलंत सवाल बन चुका है, जिसका उत्तर आमजन को शीघ्र चाहिए।

➡️संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment