बांदा के सिमौनी गांव में महुआ बीनने के मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इसमें एक किसान की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानिए पूरी घटना का विवरण।
बांदा, उत्तर प्रदेश: शुक्रवार को बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सिमौनी गांव में महुआ बीनने को लेकर शुरू हुआ विवाद दो खानदानी परिवारों के बीच खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। मामूली कहासुनी से शुरू हुई यह तकरार जब थाने से लौटते वक्त फिर भड़की, तो लाठियों से हमला हुआ। इस हिंसा में 60 वर्षीय किसान धेवा खान की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
कहासुनी से शुरू हुआ था मामला
दरअसल, किसान धेवा खान उर्फ रहीम बक्स शुक्रवार सुबह तिंदवारी थाना क्षेत्र स्थित अपने खेत में महुआ बीनने पहुंचे थे। उसी दौरान उनके रिश्तेदार फखरूद्दीन वहां आ पहुंचे और महुआ बीनने पर ऐतराज जताया। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ती गई और देखते ही देखते विवाद थाने तक जा पहुंचा।
पुलिस थाने में नहीं हुआ समझौता
सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों पक्षों को रविवार को तिंदवारी थाने तलब किया। हालांकि, वहां कोई समझौता नहीं हो सका। इसके बाद जैसे ही दोनों पक्ष गांव लौटे, पुरानी रंजिश और ताज़ा गुस्से ने मिलकर एक बार फिर संघर्ष को जन्म दे दिया।
लाठी-डंडों से हुआ हमला, एक की मौत
गांव पहुंचते ही दोनों परिवारों के बीच फिर बहस छिड़ गई जो जल्द ही हिंसा में बदल गई। लाठी-डंडों से हुए इस हमले में धेवा खान, उसका 30 वर्षीय बेटा कल्लू और फखरूद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर सभी को अस्पताल पहुंचाया। धेवा खान और उसके बेटे को जिला अस्पताल जबकि फखरूद्दीन को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान शाम को धेवा खान की मृत्यु हो गई। वहीं, कल्लू की हालत गंभीर होने पर उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप
इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। कई ग्रामीणों ने पुलिस पर समय रहते सख्त कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यदि पुलिस ने पहले हस्तक्षेप किया होता, तो इतना बड़ा हादसा टाला जा सकता था।
पुलिस की प्रतिक्रिया
सिमौनी पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि विवादित जमीन तिंदवारी थाना क्षेत्र में स्थित है और झगड़े की जड़ वही थी। फिलहाल पुलिस को तहरीर मिलने का इंतजार है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।
➡️संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट

Author: samachardarpan24
जिद है दुनिया जीतने की