Explore

Search
Close this search box.

Search

6 April 2025 2:00 am

बांदा में विवाहिता की संदिग्ध मौत: फांसी या हत्या? मायके पक्ष ने लगाए सनसनीखेज आरोप

53 पाठकों ने अब तक पढा

बांदा के बबेरू कस्बे में एक विवाहिता ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर जान दे दी। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई जारी है।

बांदा जिले के बबेरू कस्बे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रामलली उर्फ अंतिमा के रूप में हुई है, जो स्थानीय निवासी अखिलेश कुमार की पत्नी थी।

बताया जा रहा है कि महिला ने अपने घर के टीन शेड में लगी बल्ली से साड़ी के सहारे फांसी लगाई। जब परिजनों की नजर उस पर पड़ी, तो तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को फांसी के फंदे से उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बबेरू ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

इस घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष से आए भाई उमाशंकर विश्वकर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी बहन को लगातार प्रताड़ित किया जाता था और उसके साथ आए दिन मारपीट होती थी। उमाशंकर का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। मृतका एक डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी को पीछे छोड़ गई है, जिससे परिवार का दुःख और गहरा हो गया है।

फॉरेंसिक टीम ने की मौके की जांच, कार्रवाई जारी

इधर, बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम द्वारा गहन जांच की गई है। वहीं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस को अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही तहरीर मिलेगी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

निष्कर्षतः, इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। एक ओर मायका पक्ष न्याय की गुहार लगा रहा है, तो दूसरी ओर पुलिस साक्ष्यों के आधार पर मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। आने वाले समय में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के नतीजे ही सच्चाई को उजागर करेंगे।

➡️सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment