अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
बलरामपुर(उतरौला)। गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र के करबला मैदान में पूर्व प्रधान फखरूददीन खान के संयोजन में आयोजित एम एम क्रिकेट ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला यादगार रहा। इस निर्णायक मैच में सीएसके सीसी महुआ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेवफा टी स्टाल सीसी इटईरामपुर को हराकर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले का रोमांच
टॉस जीतकर बेवफा टी स्टाल सीसी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 14 ओवरों में 105 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। टीम के शकील बरेली ने 46 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में सीएसके सीसी महुआ ने तेरहवें ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के विकास तिवारी कैरी ने 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
सम्मान समारोह
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू सिंह’ ने विजेता टीम को ढाई लाख रुपये नकद और ट्रॉफी भेंट कर बधाई दी, जबकि उपविजेता टीम को सवा लाख रुपये और ट्रॉफी प्रदान की।
पुरस्कार विजेता
मैन ऑफ द मैच: अंकित सिंह कलकी (सीएसके सीसी महुआ)
बेस्ट बैट्समैन: मोहसिन (बेवफा टी स्टाल सीसी)
मैन ऑफ द टूर्नामेंट: जावेद (बेवफा टी स्टाल सीसी)
मुख्य अतिथि का संबोधन
धीरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल में जीत-हार सामान्य है, लेकिन खेल में भाग लेना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि खेल से समाज में भाईचारे और सौहार्द की भावना मजबूत होती है।
आयोजन का भविष्य
आयोजक फखरूददीन खान ने घोषणा की कि आगामी अप्रैल-मई में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में विजेता टीम को दस लाख रुपये और उपविजेता टीम को पांच लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
आयोजन समिति का योगदान
इस आयोजन में वसीम मलिक, अदनान खान और दिलीप जायसवाल का विशेष सहयोग रहा। समापन समारोह में तौकीर अहमद, जमीर मलिक, डॉक्टर मजहर, शहजाद, बदरूददीन, सोनू गुप्ता, राजेश प्रधान और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस टूर्नामेंट ने न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच दिया, बल्कि क्षेत्र में खेल के प्रति उत्साह को भी नई ऊंचाई प्रदान की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."