Explore

Search
Close this search box.

Search

13 March 2025 1:08 am

लेटेस्ट न्यूज़

राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उन्नाव का जलवा, जीते 5 स्वर्ण पदक

72 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव: 11-12 मार्च को आयोजित 35वीं बेसिक राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उन्नाव के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण पदक जीते। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 75 जिलों के खिलाड़ी शामिल हुए थे, जहां फुटबॉल, एथलेटिक्स, क्रिकेट और योगा जैसी प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं।

उन्नाव का शानदार प्रदर्शन

पहले दिन की प्रतियोगिताओं में बालक और बालिका वर्ग की फुटबॉल, योग, रिले हीट्स और क्रिकेट का आयोजन हुआ। वहीं, दूसरे दिन दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और रिले रेस की प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं।

उन्नाव की उपलब्धियां

फुटबॉल बालक वर्ग: शुभम, आरिफ, राजकुमार, युवराज, गोविंद और अंकित ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

फुटबॉल बालिका वर्ग: खुशी, उपासना, सेजल, पायल, समरीन और राशी तिवारी ने शानदार खेल दिखाया।

400 मीटर दौड़ और लंबी कूद: उन्नाव के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल किए।

रिले रेस: प्रशांत, नितिन, कृष्णा और अभिषेक की टीम ने गोल्ड जीतकर जिले को गर्व महसूस कराया।

ऊंची कूद: प्रशांत ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

बधाइयों का तांता

प्रतियोगिता में उन्नाव से 83 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लखनऊ मंडल को सभी स्वर्ण पदक दिलाए। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने खिलाड़ियों को फोन पर बधाई दी, जबकि एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

शिक्षकों और प्रशिक्षकों की मेहनत रंग लाई

इस शानदार जीत के पीछे शिक्षकों और प्रशिक्षकों की मेहनत रही। खेल शिक्षक पुरुषोत्तम सिंह, निशा सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा, रईसुल इस्लाम गौहर और विश्वजीत के मार्गदर्शन में बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

सम्मान और पुरस्कार

बीएसए उन्नाव संगीता सिंह, खेल प्रभारी मनींद्र कुमार, और बीईओ संजय शुक्ल व सुरेश वर्मा ने इस उपलब्धि को उन्नाव के लिए गर्व का क्षण बताया।

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजीव संखवार ने रामपुर गढ़ौवा के बच्चों को 2100 रुपये पुरस्कार स्वरूप भेंट किए।

समापन समारोह में अपर राज्य परियोजना निदेशक एकता सिंह, एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी, बीएसए उन्नाव संगीता सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

उन्नाव के खिलाड़ियों ने इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन किया। यह उपलब्धि न केवल खिलाड़ियों की मेहनत बल्कि प्रशिक्षकों और शिक्षकों के समर्पण का भी प्रमाण है। इस सफलता से प्रेरित होकर उन्नाव के युवा खेलों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

➡️हर खबरों से अपडेट के लिए समाचार दर्पण के साथ

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़