Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:05 pm

लेटेस्ट न्यूज़

उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा को मिला ‘इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड’

100 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

नोएडा के संडेल सूट्स लेमन ट्री होटल में माधव फाउंडेशन द्वारा आयोजित हेल्थ कॉनक्लेव और इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड-2024 के दूसरे संस्करण में उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम एवं 112 आरओआईपी प्रभारी, सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व को ‘इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें उनके समाज सेवा और मानवता के प्रति समर्पण के लिए प्रदान किया गया।

इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इनकम टैक्स विभाग के प्रिंसिपल कमिश्नर एस. नैयर अली नजमी और प्रसिद्ध कवयित्री एवं लेखिका श्रीमती उर्वशी अग्रवाल ‘उर्वी’ ने अनूप मिश्रा को प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

अनोखी पहल से बने ‘ऑक्सीजन मैन ऑफ यूपी’

माधव फाउंडेशन की संस्थापिका और अध्यक्ष चांदनी धवन ने बताया कि कोरोना महामारी के कठिन समय में जरूरतमंदों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा ने ‘एक दूजे के लिए’ नामक स्ट्रेस सोल्यूशन्स एंड कोविड हेल्पलाइन की शुरुआत की। उनके इस नेक कार्य के लिए उन्हें ‘हेल्थकेयर हीरो’ की उपाधि से नवाजा गया।

इसके अतिरिक्त, अनूप मिश्रा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। वृक्षारोपण और वृक्षों की देखभाल को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने ‘वृक्ष रक्षा से जन सुरक्षा’ मुहिम चलाई, जिसके कारण उन्हें ‘ऑक्सीजन मैन ऑफ यूपी’, ‘ट्री मैन’ और ‘डॉक्टर ऑफ ट्री’ के नाम से जाना जाता है।

चिकित्सा और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा

इस कार्यक्रम में देशभर से आए विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा किए। उपस्थित चिकित्सकों में डॉ. विवेक कुमार गरोडिया (आई सर्जन), डॉ. आर. एस. चहल (स्पाइन सर्जन), और डॉ. विश्रुत सिंह (बाल रोग विशेषज्ञ) प्रमुख थे। इन विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य समस्याओं के कारणों और उनके समाधान पर गहन चर्चा की, जिससे जनता को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।

इस मौके पर न्यूज़ 18 चैनल की जानी-मानी न्यूज़ एंकर और पत्रकार नीलू सिंह ने चिकित्सकों से बातचीत कर स्वास्थ्य से जुड़े कई अहम सवालों का जवाब प्राप्त किया, जिससे कार्यक्रम और भी सार्थक बना।

समारोह में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और शायर मोहम्मद अली साहिल, मन्नतें फाउंडेशन के संस्थापक गौरव धवन, सीनियर सब इंस्पेक्टर रीना पांडे सहित कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक, उद्योगपति और वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर विजय किशोर बंसल ने सभी अवार्ड विजेताओं और पदाधिकारियों को बधाई दी।

संस्था के उपाध्यक्ष मोहित धवन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य उन कर्मवीरों को सम्मानित करना था, जो अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। हेल्थ कॉनक्लेव के इस आयोजन ने न केवल चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों को एक मंच पर लाकर उनके अनुभव साझा किए बल्कि समाज में बदलाव लाने वाले व्यक्तियों को भी प्रोत्साहित किया।

इस प्रकार, हेल्थ कॉनक्लेव और इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड-2024 का यह आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ, जो समाज सेवा, स्वास्थ्य और मानवता के प्रति समर्पित लोगों के लिए एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़