Explore

Search
Close this search box.

Search

4 January 2025 11:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

बेसिक शिक्षा परिवार क्रिकेट प्रतियोगिता में औरास और हसनगंज ने दिखाया दम, शानदार प्रदर्शन से जीते मुकाबले

199 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम, उन्नाव में बेसिक शिक्षा परिवार क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन उन्नाव टीचर्स क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसका उद्घाटन बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संगीता सिंह ने खिलाड़ियों के परिचय के साथ किया। इस प्रतियोगिता में जिले के बेसिक शिक्षा से जुड़े शिक्षकों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

पहला मैच: मियांगज बनाम हसनगंज

प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में पूल ए की टीम मियांगज और हसनगंज के बीच कड़ी टक्कर हुई। मियांगज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 6 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए। जवाब में हसनगंज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13.2 ओवर में 97 रन बनाकर जीत हासिल की।

बीएसए संगीता सिंह ने विजेता टीम के कप्तान अनूप सिंह और उपविजेता टीम के कप्तान बीईओ मनीन्द्र कुमार को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

दूसरा मैच: औरास बनाम बिछिया

पूल बी के दूसरे मुकाबले में औरास और बिछिया की टीम आमने-सामने थीं। औरास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बिछिया की टीम ने 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। हालांकि, औरास के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य को आसानी से पार कर लिया।

औरास के बल्लेबाज रविन्द्र कुमार ने धीमी शुरुआत के बाद विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए 10 ओवर में ही टीम को 114 रन पर पहुंचा दिया। उनके इस प्रदर्शन ने मैच को औरास के पक्ष में कर दिया।

बिछिया की तरफ से विद्या सागर ने शानदार क्षेत्ररक्षण करते हुए एक महत्वपूर्ण रन आउट कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन औरास की जीत को रोक नहीं सके। 

सम्मान और पुरस्कार वितरण

औरास की विजेता टीम के कप्तान राकेश बघेल को संरक्षक गजेंद्र सिंह सेंगर और जूनियर शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय कनौजिया ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं, बिछिया के उपविजेता कप्तान वेद नारायण मिश्र को कोर कमेटी के सदस्य कृष्ण शंकर मिश्र और अवनीश कुमार पाल ने ट्रॉफी प्रदान की।

विशेष उपस्थिति

इस मौके पर जिला व्यायाम शिक्षक पुरुषोत्तम यादव, निशा तोमर, गजेन्द्र सिंह सेंगर, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव संखवार, जिला/मांडलिक मंत्री प्रदीप कुमार वर्मा, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष कृष्ण शंकर मिश्रा सहित कई गणमान्य शिक्षक उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में उपस्थित शिक्षकों और खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए इसे यादगार बना दिया। आगामी मैचों में और रोमांच की उम्मीद है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़