Explore

Search
Close this search box.

Search

1 January 2025 5:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जिला विद्यालय निरीक्षक के सफल दिशा निर्देश में संपन्न “कैरियर गाइडेंस मेला

58 पाठकों ने अब तक पढा

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बाँदा। राजकीय हाईस्कूल, अधरोरी, महुआ जनपद बाँदा में 20 दिसंबर 2024 को “कैरियर गाइडेंस मेला” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक, बाँदा के दिशा-निर्देश में संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य उपेन्द्रनाथ सिंह ने की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कैरियर निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों में मार्गदर्शन प्रदान करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. विनोद कुमार त्रिपाठी (पूर्व प्रधानाचार्य, हिंदू इंटर कॉलेज, अंतर्रा) उपस्थित रहे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में डॉ. देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी (चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी बहेरी, महुआ), श्री विशाल कार्तिक (अनुभाग अधिकारी, इलाहाबाद हाईकोर्ट), सुश्री काजुल देवी (महिला पुलिस उपनिरीक्षक, थाना बिसंडा), और मेजर एस.के. द्विवेदी (प्रवक्ता, हिंदी, हिंदू इंटर कॉलेज, अंतर्रा) शामिल हुए।

विद्यार्थियों को मिले कैरियर मार्गदर्शन के अवसर

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने अपने-अपने क्षेत्र के अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों को उनके भविष्य निर्माण के लिए उपयोगी सुझाव दिए।

डॉ. विनोद कुमार त्रिपाठी ने शिक्षा के महत्व और सही मार्गदर्शन के महत्व पर जोर दिया। डॉ. देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने चिकित्सा क्षेत्र में कैरियर के विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की। श्री विशाल कार्तिक ने न्यायिक सेवाओं में संभावनाओं के बारे में जानकारी दी, वहीं सुश्री काजुल देवी ने पुलिस विभाग में कैरियर बनाने के तरीके बताए। मेजर एस.के. द्विवेदी ने हिंदी भाषा के महत्व और साहित्य के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डाला।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षिकाओं श्रीमती अंजुली और श्रीमती सरिता ने विशेष योगदान दिया।

प्रधानाचार्य का संदेश

प्रधानाचार्य श्री उपेन्द्रनाथ सिंह ने अंत में सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को उनके भविष्य निर्माण के प्रति जागरूक करने में सहायक होते हैं।

कैरियर गाइडेंस मेले के सफल आयोजन ने छात्रों को अपने लक्ष्य निर्धारित करने और उनके प्रति मेहनत करने की प्रेरणा दी। उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़