अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की सांसद और मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन ने एक बार फिर संसद में अपना आक्रोश जाहिर किया। बुधवार को संसद सत्र के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर दिए गए उनके बयान पर जब एक अन्य सांसद ने आपत्ति जताई, तो जया बच्चन भड़क उठीं और तीखी बहस छिड़ गई।
दरअसल, चर्चा के दौरान जया बच्चन ने कहा कि बॉलीवुड देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली इंडस्ट्री है। इस पर दूसरी ओर बैठे एक सांसद ने आपत्ति जताई, जिससे जया बच्चन का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने तीखे शब्दों में जवाब देते हुए कहा—
“साबित करो कि हम सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले नहीं हैं! क्या तुम जानना चाहते हो कि मैं कितना टैक्स देती हूं?”
उन्होंने आगे कहा कि अब सिनेमाघरों में फिल्में देखना महंगा हो गया है, इसलिए लोग थिएटर में नहीं जाते। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि बॉलीवुड इंडस्ट्री को खत्म करने की साजिश की जा रही है। जया बच्चन के इस बयान का उनकी पार्टी के सांसदों ने समर्थन किया, लेकिन दूसरी ओर से विरोध के स्वर भी उठे, जिस पर वे और भड़क गईं।
सभापति ने लगाई फटकार, जया ने जताया खेद
इस पूरे वाकये के दौरान संसद की अध्यक्षता कर रहीं किरण चौधरी ने जया बच्चन को शांत रहने और संयमित भाषा का प्रयोग करने की सलाह दी। इस पर जया बच्चन ने कहा कि उन्हें अपने गुस्से के लिए खेद है, लेकिन वह बकवास सुनने के लिए तैयार नहीं हैं।
यह मामला सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया। यूजर्स ने जया बच्चन के गुस्से पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने उन्हें ‘घमंडी’ कहा, तो किसी ने ‘असभ्य’ तक करार दिया। एक यूजर ने लिखा— “बेचारी गुस्सैल औरत!”
पहले भी हो चुकी हैं विवादों में
यह पहला मौका नहीं है जब जया बच्चन ने संसद में गुस्से में अपना आपा खोया हो। इससे पहले अगस्त 2024 में भी वह राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से भिड़ चुकी हैं।
5 अगस्त 2024 को प्रश्नकाल के दौरान जब जगदीप धनखड़ ने उनका पूरा नाम ‘श्रीमती जया बच्चन अमिताभ बच्चन’ कहकर पुकारा, तो वे नाराज हो गईं और आपत्ति जताते हुए कहा—
“सर, आपको ‘अमिताभ’ का मतलब पता है या नहीं?”
इस पर सभापति धनखड़ ने स्पष्ट किया कि चुनावी प्रमाणपत्र में जो नाम दर्ज होता है, उसी के अनुसार संबोधन किया जाता है। यदि उन्हें आपत्ति है, तो वे कानूनी प्रक्रिया के तहत अपना नाम बदल सकती हैं।
गौरतलब है कि जया बच्चन उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं और समय-समय पर अपने बेबाक बयानों और गुस्से के लिए सुर्खियों में रहती हैं।
![मुख्य व्यवसाय प्रभारी](https://samachardarpan24.com/wp-content/uploads/2025/02/cropped-cropped-WhatsApp-Image-2025-02-04-at-22.30.28_357bfe1e-1-96x96.jpg)
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की