मऊ के तहसील घोसी में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न, कुल 42 शिकायतों में से 4 का तत्काल निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई।
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में तहसील घोसी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसी क्रम में जनपद की अन्य तहसीलों में भी इस आयोजन को संपन्न किया गया।
शिकायतों का निस्तारण और तत्काल कार्रवाई
जनसुनवाई के दौरान कुल 42 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसके अलावा, 3 अन्य शिकायतों के समाधान के लिए तत्काल टीमें भेजी गईं।
यदि विभागवार शिकायतों की बात करें, तो सबसे अधिक 18 मामले राजस्व विभाग से जुड़े हुए थे। इसके अलावा, पुलिस विभाग से 4, विद्युत विभाग से 7, और 13 शिकायतें अन्य विभागों से संबंधित थीं।
जिलाधिकारी का सख्त संदेश: गुणवत्तापूर्ण समाधान जरूरी
जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने अधिकारियों को जन शिकायतों को गंभीरता से लेने और उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन के लिए जनता की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जिलाधिकारी ने यह भी चेतावनी दी कि यदि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरती गई, तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
समाधान दिवस में उच्च अधिकारियों की मौजूदगी
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक इलमारन जी, उप जिलाधिकारी घोसी समेत जनपद स्तरीय अधिकारी और अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं को त्वरित और प्रभावी ढंग से हल करना है। प्रशासन की तत्परता से यह स्पष्ट होता है कि जन शिकायतों के समाधान को लेकर सरकार गंभीर है। उम्मीद की जाती है कि आने वाले समय में भी इसी तरह गुणवत्तापूर्ण और त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
➡️जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की