Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया ने की जनसुनवाई

46 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

उनियारा. उपखंड के रूपवास स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया के द्वारा जिलाप्रमुख सरोज बंसल के साथ जनसुनवाई की गई.

 

जनसुनवाई में आम जन की समस्याओं को सांसद द्वारा सुना गया और मौके उपस्थित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश भी दिए. परंतु राजस्व विभाग के पटवारी, गिरदावर, के ग्राम में नहीं आने और आमजन के कार्य को समय से नहीं करने की शिकायत आने पर और जनसुनवाई में भी समय पर नहीं पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की.उन्होंने आमजन के सभी रुके हुए कार्यों के तुरंत निस्तारण के निर्देश उपखंड अधिकारी प्रतिनिधि नायब तहसीलदार को दिए.

ग्राम वासियों द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण ,शमशान भूमि , खेल मेदान आवंटन , अवैध बजरी परिवहन पर रोक, पेय जल टंकी निर्माण जैसी समस्याओं के बारे में लिखित में अवगत करवाया गया। इस पर सांसद मोहदय ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर आमजन की समस्या का समाधान करना है। मैं आपकी समस्याओं के समाधान के लिए 24 घंटे तत्पर हू. 

इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल, भाजपा के जयपुर प्रभारी नरेश बंसल, विकास अधिकारी शंकर सिंह, नायब तहसीलदार बाबूलाल जांगिड़ ,सरपंच छोटू लाल मीणा, महिला बालविकास पर्यवेक्षक, चंद्रा जोशी, पशु पालन अधिकारी छोटू लाल बैरवा, पूर्व डीवाईएसपी और विधायक पद के दावेदार बिर्धीचंद गुर्जर सहित ग्राम के महिला पुरुष उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़