Explore

Search
Close this search box.

Search

21 March 2025 6:03 am

मऊ में सम्पूर्ण समाधान दिवस: मण्डलायुक्त एवं डीआईजी ने जन समस्याओं को सुना और समाधान के दिए निर्देश

100 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मण्डलायुक्त विवेक और डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जनता की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

जन समस्याओं का त्वरित समाधान

इस जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 74 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 06 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया। शेष 68 मामलों के निस्तारण के लिए संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसे स्थल पर जाकर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए गए।

शिकायतों का विभागवार विवरण

राजस्व विभाग से जुड़ी 39 शिकायतें

पुलिस विभाग से संबंधित 13 मामले

अन्य विभागों से जुड़ी 22 शिकायतें

अधिकारियों को सख्त निर्देश

मण्डलायुक्त और डीआईजी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभागों से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारी

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मऊ, उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना, तहसीलदार मुहम्मदाबाद गोहना और सीओ मुहम्मदाबाद गोहना सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच संवाद को मजबूत करना और समस्याओं का प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है।

▶️खबरों से अपडेट रहें समाचार दर्पण24.कॉम के साथ बने रहें

Leave a comment