इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, तहसील क्षेत्र भाटपार रानी मे रामनवमी पर राम भक्तों ने निकाला जुलूस व राम की झांकी यह कार्यक्रम रामनवमी के नवी के दिन राम भक्तों ने राम जन्म उत्सव मनाया।
इस जुलूस में हाथी, घोड़े और डीजे के साथ राम जी की झांकी भी शामिल रही। इस शोभायात्रा में नौजवान बच्चे व महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ली।
रामनवमी का जुलूस 10:00 बजे दिन में राम जानकी मंदिर से निकला गया और दुर्गा मंदिर होते हुए स्टेशन रोड होते हुए बेलपार चौराहे से मालवीय रोड होते हुये जुलूस और झांकी के साथ जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम का नारा लगाते हुए राम जानकी मंदिर प्रांगण में पहुंचा।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JUBi2kzgV0g[/embedyt]
इस जुलूस में राम भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व इस रामनवमी पर राम भक्तों द्वारा हर जगह हर चौराहे पर पानी और प्रसाद के रूप में लड्डू का व्यवस्था किया गया था।
जुलूस में राम भक्तों को किसी तरह की परेशानी और दिक्कत ना हो इसके लिए भाटपार रानी के थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार पांडे के द्वारा पुलिस फोर्स की व्यवस्था किया गया था और जुलूस के साथ आगे और पीछे पुलिस फोर्स अपना कार्य कर रहे थे और पूरी तरह से चुस्त और दुरुस्त दिखाई दे रहे थे।
Author: News Desk
Kamlesh Kumar Chaudhary