Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 2:05 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सीमा पार मोहब्बत ; साउथ कोरिया की लड़की को भाई शाहजहांपुर का छोरा, आगे पढ़िए क्या हुआ 

40 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

साउथ कोरिया की लड़की किम बोह नी को शाहजहांपुर का लड़का सुखजीत सिंह इतना पसंद आया कि उसने दोनों देशों की सीमा लांघ दी। वह भारत आई। शाहजहांपुर के पुवायां इलाके के उदना गांव में पहुंच कर अपने प्रेमी के साथ शादी के बंधन में बंध गई। दोनों ने शाहजहांपुर के गुरुद्वारे में सात फेरे लिए। इस अनोखी शादी की चर्चा इस समय खूब हो रही है।

बेटे की शादी पर खुश दिखा परिवार

सुखजीत और किम की स्थानीय गुरुद्वारे में शादी कराई गई। इस शादी को लेकर परिवार में खुशी का माहौल दिखा। परिवार के सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।

छह साल पहले हुई थी दोनों की मुलाकात

सुखजीत सिंह और किम बोह नी की मुलाकात छह साल पहले हुई थी। दरअसल, सुखजीत छह साल पहले दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में कॉफी रेस्टोरेंट में काम करने गए थे। वहीं पर किम भी काम करती थी। दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और दोनों प्रेम के बंधन में बंध गए।

छुट्‌टी पर अपने घर आया था सुखजीत

सुखजीत सिंह छह माह की छुट्‌टी पर अपने घर शाहजहांपुर आया हुआ है। इस दौरान किम साउथ कोरिया में अकेली हो गई थी। उसे यह दूरी रास नहीं आई। इसके बाद वह भी शाहजहांपुर पहुंच गई। घर पर किम को देखकर सुखजीत की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

साउथ कोरिया में ही बसना चाहता है सुखजीत

किम के साथ शादी के बाद अब सुखजीत साउथ कोरिया में ही बसना चाहता है। उसने कहा कि हम दोनों इस रिश्ते को लेकर काफी खुश हैं। किम को भी सुखजीत का गांव और खेत-खलिहान खूब रास आ रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़