Explore

Search
Close this search box.

Search

21 March 2025 6:25 am

आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के छात्रों की बड़ी सफलता – CA परीक्षा और अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन

85 पाठकों ने अब तक पढा

अंकिता की रिपोर्ट

आजमगढ़। कोटिला चेकपोस्ट स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) परीक्षा और अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन कर छात्रों ने न केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है।

CA परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन

स्कूल के तीन पूर्व छात्रों ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित CA परीक्षा के विभिन्न स्तरों को सफलता पूर्वक पास किया।

सेजल जायसवाल और मोहम्मद अनस खान ने CA फाउंडेशन परीक्षा (जनवरी 2025) को क्रमशः 241 और 246 अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। दोनों ने अकाउंटिंग, बिजनेस लॉ और इकॉनॉमिक्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

वहीं, अब्दुर रहमान ने CA इंटरमीडिएट परीक्षा (सितंबर 2024) के ग्रुप को 167 अंकों से पास कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। यह परीक्षा पास करना चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जाता है।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया गौरव

आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतकर अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया।

मसब खान, नूरसबा अंसारी और वरीशा बानो ने अपने-अपने विषयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया।

सफलता की नई ऊंचाइयां छू रहे हैं छात्र

इन परिणामों से यह स्पष्ट होता है कि आजमगढ़ पब्लिक स्कूल न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि छात्रों को पेशेवर और अकादमिक सफलता की ओर भी अग्रसर कर रहा है।

विद्यालय प्रशासन ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि न सिर्फ इन छात्रों के लिए, बल्कि वर्तमान और आने वाली पीढ़ी के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।

▶️हमारी खबरों से अपडेट रहें समाचार दर्पण24.कॉम के साथ बने रहें

Leave a comment