Explore

Search
Close this search box.

Search

28 March 2025 10:39 pm

कानपुर: शादी से एक दिन पहले प्रेमी संग भागी युवती, पांच दिन बाद दोनों के मिले शव

143 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

कानपुर क्राइम न्यूज: उत्तर प्रदेश के सजेती क्षेत्र के डुहरू गांव में एक खंडहरनुमा घर से युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। शवों की शिनाख्त घाटमपुर निवासी सोनी (21) और अंकित के रूप में हुई, जो रिश्ते में चाचा-भतीजी थे। दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी परिवारों को थी, लेकिन परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे।

शादी से ठीक पहले घर छोड़कर भागी थी युवती

घाटमपुर प्रेमी युगल मामला, सोनी की शादी 15 फरवरी को तय थी, लेकिन वह 14 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे ब्यूटी पार्लर जाने का कहकर घर से निकली और फिर वापस नहीं आई। परिजनों ने पहले उसकी तलाश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो अंकित और उसके परिवार पर अपहरण का आरोप लगाते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस को पांच दिन बाद मिले शव

प्रेमी युगल आत्महत्या केस, पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो अंकित भी गायब मिला। पुलिस को जल्द ही समझ आ गया कि दोनों साथ भागे हैं। बुधवार शाम को घाटमपुर से कुछ किलोमीटर दूर सजेती के एक खंडहर में दोनों के शव बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रेमी युगल की फाइल फोटो

सूरत से आया था अंकित, मां को था शक

अंकित सूरत की एक फैक्ट्री में काम करता था और 10 फरवरी को अचानक गांव आ गया। उसकी बहन सरोजनी के अनुसार, मां फूलमती को बेटे का अचानक घर आना खटक गया था। उन्होंने अंकित को सोनी के घर जाने से मना भी किया था।

अंकित के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

अंकित के परिजनों का कहना है कि अंकित सूरत में नौकरी कर रहा था और वह गांव नहीं आना चाहता था। लेकिन सोनी की मां ने उसे शादी से पहले ₹5000 भेजकर बुलाया। परिजनों के मुताबिक, सोनी की मां चाहती थी कि शादी से पहले यह रिश्ता खत्म हो जाए।

पुलिस की जांच जारी

डीसीपी महेश कुमार ने बताया कि दोनों शादी से ठीक पहले घर से भागे थे और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी भी परिजन ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

शादी से पहले भागी लड़की 

इस दुखद घटना ने एक बार फिर परिवारों के बीच आपसी संघर्ष और सामाजिक मान्यताओं के टकराव को उजागर कर दिया है। पुलिस जांच जारी है, लेकिन इस घटना ने पूरे इलाके में गहरी सनसनी फैला दी है।

🆑ताजी खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें

Leave a comment