“विश्व हिंदू परिषद ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चैत्र नवरात्रि के दौरान मंदिर मार्गों में अवैध मीट-मांस की दुकानों को 10 दिनों के लिए बंद करने की मांग की। जानें पूरी खबर!”
बांदा: चैत्र नवरात्रि की पवित्रता बनाए रखने के लिए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में जनपद के विभिन्न मंदिर मार्गों में संचालित अवैध मीट-मांस की दुकानों को 10 दिनों के लिए बंद कराने की मांग की गई।
विहिप जिलाध्यक्ष ने रखी अपनी बात
विहिप जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने बताया कि 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है। इस दौरान हजारों श्रद्धालु मंदिरों में पूजा-अर्चना करने जाते हैं। लेकिन, मंदिर मार्गों में अवैध मीट-मांस की दुकानों के कारण आस्था प्रभावित होती है। इन दुकानों से निकलने वाले अवशेष, गंदगी और दुर्गंध से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है और विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।
विहिप की मांग – 10 दिनों तक बंद रहें मीट मांस की दुकानें
विहिप पदाधिकारियों ने मांग की कि जिलाधिकारी बांदा तत्काल आदेश जारी करें, जिससे चैत्र नवरात्रि के दौरान (10 दिनों तक) मंदिर मार्गों में स्थित अवैध मांस की दुकानें बंद रहें। इससे श्रद्धालु शांतिपूर्वक एवं पवित्र वातावरण में पूजा कर सकेंगे और नगर में सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहेगा।
संगठन ने दी चेतावनी
विहिप ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन इस मांग पर जल्द निर्णय नहीं लेता, तो संगठन स्वयं कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल प्रमुख पदाधिकारी
इस मौके पर कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:
विभागध्यक्ष अशोक ओमर, मठ-मंदिर प्रमुख शांतनु चतुर्वेदी, जिला सहमंत्री रामप्रताप सोनी, विधि प्रकोष्ठ प्रमुख फुलक मिश्रा, जिला समरसता प्रमुख चंद्रप्रकाश कबीर, गौरक्षा प्रमुख अनिल बजरंगी, बजरंग दल सहसंयोजक बदलेश सिंह, नगर मंत्री मनीष मंगल, नगर उपाध्यक्ष सुमित सोनी ‘रिंकू’, इसके अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
विहिप की यह मांग हिंदू श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं और आस्था को बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या फैसला लेता है और मंदिर मार्गों में धार्मिक शुद्धता कैसे सुनिश्चित की जाती है।
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें!
➡️सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की