“चित्रकूट में हैरान कर देने वाला मामला! 51 वर्षीय महिला अपने भांजे के साथ फरार हो गई। पति का आरोप – जहर देकर मारने की थी साजिश, फिर घर से जेवर और नगदी लेकर भागी। पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा पीड़ित पति।
देशभर में रिश्तों को शर्मसार करने वाले कई चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। कहीं प्रेम प्रसंग में पत्नी अपने ही पति की हत्या करवा देती है, तो कहीं शादी के कुछ ही दिनों बाद खून से रिश्ते दागदार हो जाते हैं। इसी तरह, उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 51 वर्षीय महिला अपने ही भांजे के साथ फरार हो गई।
पति का गंभीर आरोप – जहर देकर मारने की थी साजिश
यह मामला चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के परसौंजा गांव का है। पीड़ित पति परदेशी श्रीवास का आरोप है कि उसकी पत्नी कविता (51) ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की। जब वह इस साजिश में असफल रही, तो वह घर में रखे जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई।
परदेशी का कहना है कि उसकी पत्नी बहाने से कर्वी गई थी, जहां पहले से ही उसका भांजा शिवबरन (निवासी – नरैनी थाना क्षेत्र, पोंगरी गांव) उसका इंतजार कर रहा था। इसके बाद दोनों साथ फरार हो गए।
पति को नहीं मिल रहा न्याय, पुलिस पर लगाए आरोप
पीड़ित पति परदेशी का कहना है कि उसकी बड़ी बेटी की शादी होने वाली थी, लेकिन इस घटना के बाद उसका पूरा परिवार सदमे में है। उसने बताया कि वह दो बार पहाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराने गया, लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। उसका कहना है कि पुरुषों की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाता, जिससे उसे न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
समाज में बढ़ते ऐसे मामलों पर चिंता
इस तरह के मामले यह दर्शाते हैं कि समाज में रिश्तों की मर्यादा टूटती जा रही है। जहां एक ओर पारिवारिक मूल्यों को बचाने की बात की जाती है, वहीं दूसरी ओर इस तरह की घटनाएं सामाजिक ताने-बाने को कमजोर कर रही हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पीड़ित पति को न्याय मिल पाता है या नहीं।
➡️राधेश्याम प्रजापति की रिपोर्ट

Author: samachardarpan24
जिद है दुनिया जीतने की