जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
सगड़ी/आजमगढ़: प्रयागराज में अधिवक्ता के साथ हुई पुलिस बर्बरता के विरोध में सगड़ी अधिवक्ता समिति ने बुधवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध जताया।
अधिवक्ता समिति की बैठक तहसील पुस्तकालय सभागार में समिति अध्यक्ष पतिराम यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन मंत्री प्रदीप राय ने किया। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रयागराज में पुलिस द्वारा अधिवक्ता के साथ किए गए दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। वहां के अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए सगड़ी अधिवक्ता समिति ने भी भागीदारी सुनिश्चित करने और इस अन्याय का पुरजोर विरोध करने का संकल्प लिया। बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जोरदार नारेबाजी की और प्रदर्शन करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहे।
इस प्रदर्शन में ओंकारनाथ त्रिपाठी, सूर्यभान यादव, शहाबुद्दीन खान, अनिल सिंह, मणिकेश्वर मिश्र, सूर्यभान सरोज, दुर्गेश तिवारी, अभिनाश राय, चंद्रप्रकाश, संतोष कुमार, संजय कुमार, प्रेम शंकर यादव, रामप्रवेश यादव सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की