Explore

Search
Close this search box.

Search

12 March 2025 4:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पत्रकार की निर्मम हत्या से आक्रोश, चित्रकूट में गरजा चौथा स्तंभ

76 पाठकों ने अब तक पढा

कलम के सिपाही सड़कों पर उतरे, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह दहलाने वाली घटना दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर, इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास घटी। पहली बार सीतापुर में किसी पत्रकार की इस तरह हत्या होने से न केवल पत्रकारिता जगत, बल्कि पूरे प्रदेश में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया है।

चित्रकूट में विरोध प्रदर्शन, प्रशासन पर उठाए सवाल

इस हत्या के विरोध में चित्रकूट के पत्रकारों ने कर्वी, मऊ, मानिकपुर और राजापुर तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रशासन से हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग उठाई। पत्रकारों ने यह भी अपील की कि मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि परिवार की आर्थिक स्थिति प्रभावित न हो।

पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर रोष, सरकार को चेतावनी

इस मौके पर चित्रकूट प्रेस क्लब के अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी ने कहा,

“यह केवल एक पत्रकार की हत्या नहीं, बल्कि पूरे पत्रकारिता जगत पर हमला है। यदि सरकार जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार नहीं करती, तो पत्रकार उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।”

प्रदर्शन करते हुए पत्रकार

पत्रकारों ने प्रदेश सरकार और सीतापुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार की उदासीनता अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, जल्द कार्रवाई की मांग

प्रदर्शन के बाद पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह और अपर जिलाधिकारी राजेश प्रसाद को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार शीघ्र कार्रवाई नहीं करती, तो यह विरोध प्रदर्शन और अधिक उग्र होगा।

➡️हर खबरों से अपडेट के लिए समाचार दर्पण के साथ

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़