Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

निकाय चुनाव ; मेयर प्रत्याशी के रुप में इस एक्ट्रेस को मैदान में उतारकर सपा ने खेला बना दिया मजेदार, पढ़िए चुनावी गणित

35 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

गोरखपुरः गोरखपुर में सपा के काजल निषाद को मेयर प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सपा के इस दांव के बाद बीजेपी अपने पत्ते कैसे खोलेगी यह देखना दिलचस्प होगा। यूपी में निकाय चुनाव का शंखनाद हो चुका है। पार्टियां और प्रत्याशी टिकट बंटवारे और टिकट प्राप्ति के लिए मंथन में लगे हुए हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने अपने पत्ते खोलते हुए मेयर की सीटों और ज्यादातर पार्षद की सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

गोरखपुर में अभिनेत्री काजल निषाद को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित करने के बाद माना जा रहा है कि अब चुनाव रोचक और दिलचस्प होगा। गोरखपुर के निकाय चुनाव के इतिहास में पहली बार मेयर की सीट अनारक्षित हुई है। सत्ता चाहे किसी की भी रही हो, साल 2000 को छोड़कर मेयर के प्रत्येक चुनाव में डंका बीजेपी का ही बजा है। हालांकि अनारक्षित सीट घोषित होने के बाद राजनीतिक गलियारे में कयास लगाए जा रहे थे कि सभी पार्टियां सामान्य जाति के कैंडिडेट पर फोकस करेंगी।

पार्टियों के बीच मंथन भी इसी बात को लेकर चल रहा था। सपा ने मजबूत ब्राह्मण कैंडिडेट तलाशने की पुरजोर कोशिश की थी, लेकिन उन्हें कोई ऐसा कैंडिडेट नहीं मिला, जिसे बीजेपी के खिलाफ मैदान में उतारा जा सके। अंत में अभिनेत्री काजल निषाद पर सपा ने दांव लगाकर इस चुनाव में एक रोचक मोड़ ला दिया है। साथ ही बीजेपी को, मेयर कैंडिडेट चुनने के लिए गूढ़ मंथन पर मजबूर कर दिया है।

काजल निषाद को मैदान में उतारना सपा की सोची-समझी रणनीति

सपा द्वारा खेले गए इस दांव को लेकर लोगों में कई प्रकार की चर्चाएं हैं, लेकिन प्रबुद्ध लोगों का मानना है कि गोरखपुर में चार लाख से ज्यादा निषाद समुदाय का वोट है, जिस पर सेंध मारने और अपनी ताकत आजमाने के लिए इसी जाति के कैंडिडेट को मैदान में उतारकर सपा ने एक गेम खेलने की कोशिश की है। चूंकि 2024 में लोक सभा चुनाव होने हैं और बीजेपी की सहयोगी पार्टी के रूप में निषाद पार्टी ने इन्ही वोटों के सहारे खुद का वजूद स्थापित किया है। पिछले विधानसभा चुनावों में यह बात साबित भी हो चुकी है।

इसके पहले निषाद वोटों का बिखराव होता था लेकिन डॉक्टर संजय निषाद के नेतृत्व में यह समाज संगठित हुआ है और अब आगामी चुनावों में भी की-फैक्टर साबित होने वाला है। हालांकि लोगों का यह भी मानना है कि गोरखपुर से मेयर सीट बीजेपी के अलावा किसी अन्य पार्टी के लिए जीतना एक बेहद टेढ़ी खीर होगी। इस बात को सपा भी बखूबी जानती है लेकिन चुनाव में खुद को परखने और बीजेपी की सहयोगी पार्टी के कोर वोटरों में सेंध लगाने के मकसद की टेस्टिंग के मद्देनजर यह दांव खेला है।

लोगों का कहना है कि अगर निकाय चुनावों में निषाद वोटों पर कुछ हद तक सेंध लग गई तो आने वाले चुनावों में नजरिया बदल भी सकता है क्योंकि सपा की रणनीति साफ दिखाई दे रही है। गोरखपुर में जिलाध्यक्ष दलित समुदाय से बनाने के बाद सपा दलित वोटों के साथ निषाद वोटों को साधने की कोशिश में है ताकि अपने कोर वोटरों के साथ मिलकर एक मजबूत दावेदारी पेश की जा सके। अब यह तो आने वाला वक्त बताएगा कि सपा का यह दांव क्या गुल खिलाता है?

कैसा रहा है काजल निषाद का राजनीतिक सफर

यदि बात करें काजल निषाद के राजनीतिक सफर की तो मूलतः गुजरात से आने वाली अभिनेत्री ने गोरखपुर के निवासी और फिल्मों में निर्माता रहे संजय निषाद से विवाह किया है। हिंदी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने और टीवी सीरियलों में काम करने वाली अभिनेत्री ने पहली बार गोरखपुर की ग्रामीण विधानसभा से 2012 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था। उस दौरान भी इनके मैदान में आने से चुनाव बेहद ग्लैमरस और रोचक हो गया था। चुनाव के दौरान हुए कुछ विवादों की वजह से चर्चा में आ गई थीं।

सन 2022 के विधानसभा चुनावों में सपा ने गोरखपुर की कैंपियरगंज विधानसभा सीट से पूर्व सीएम वीर बहादुर सिंह के बेटे और कई बार के विधायक फतेह बहादुर सिंह के खिलाफ मैदान में उतारकर एक बड़ा दांव खेला था। काजल निषाद के मैदान में आने के बाद लोगों ने इसे बहुत गंभीरता से नहीं लिया था लेकिन जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ता गया काजल ने चुनाव को बेहद दिलचस्प और कांटे का बना दिया था। चुनाव में प्रत्याशियों को डबल मेहनत करनी पड़ी थी। हालांकि काजल इस चुनाव को हार गई थीं, लेकिन उनके चुनाव लड़ने के तौर-तरीकों की खूब चर्चा हुई थी।

अब फिर से मेयर चुनाव के लिए सपा ने काजल निषाद को प्रत्याशी बनाकर बीजेपी के लिए एक चुनौती पेश की है। लोगों का कहना है कि अब बीजेपी के लिए यह देखने वाली बात होगी कि वह अपने पत्ते कैसे खोलती है? बीजेपी भी सवर्ण उम्मीदवार को उतारने की तैयारी में थी। इसको लेकर मंथन भी चल रहा था। कायस्थ समाज से प्रत्याशी को लेकर चर्चा भी चल रही थी लेकिन सपा के दांव के बाद यह देखने वाली बात होगी कि ऊंट किस करवट बैठता है।

वरिष्ठ पत्रकारों की चर्चा के अनुसार बीजेपी यदि किसी ओबीसी को टिकट देती है तो सामान्य वर्ग का मतदाता निश्चित रूप से नाराज होगा। वहीं सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी के साथ बीजेपी किस तरह सामंजस्य बैठाती है। यह भी एक बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि निषाद पार्टी भी निकाय चुनाव में अपने कैंडिडेट उतारने की तैयारी में है।

टिकट मिलने के बाद गोरखपुर पहुंची काजल निषाद ने रणनीति के तहत निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद पर हमले शुरू कर दिए हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि यह एक खजूर के पेड़ के समान है जो न तो छाया देता है और न ही फल। यह एक ठग हैं, इन्होंने समाज को सिर्फ ठगा है। चुनाव के दौरान निषाद समाज के उत्थान और आरक्षण की बात करते हैं, लेकिन चुनाव समाप्त होते ही परिवार तक सीमित हो जाते हैं। इसका प्रमाण खुद मंत्री बनना और अपने बेटों को सांसद और विधायक बनाना है, इनका एक बेटा अभी बाकी है शायद चुनाव में उसका भी सौदा कर लेंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़