Explore

Search
Close this search box.

Search

31 March 2025 9:30 pm

चालान काटे जाने से नाराज लाइनमैन ने काटी थाने की बिजली, वीडियो वायरल

153 पाठकों ने अब तक पढा

हरदोई में हेलमेट न पहनने पर पुलिस ने लाइनमैन का चालान काटा, तो नाराज होकर उसने थाने की बिजली काट दी। वायरल वीडियो में थाने में बिना मीटर बिजली चलने का दावा किया गया। पढ़ें पूरी खबर।

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चालान कटने से नाराज एक लाइनमैन ने थाने की बिजली काट दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

हेलमेट न लगाने पर पुलिस ने काटा चालान

यह मामला हरदोई के सवायजपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सवायजपुर पावर हाउस में कार्यरत लाइनमैन उपेंद्र यादव बिजली की खराबी ठीक करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में वृंदावन चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी प्रेमसागर सिंह ने उन्हें रोक लिया।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने देखा कि लाइनमैन ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण पुलिस ने उनका चालान काट दिया। इस पर उपेंद्र यादव ने समझाने की कोशिश की कि बिजली फॉल्ट ठीक करने के दौरान बार-बार झुकना पड़ता है, जिससे हेलमेट पहनना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, पुलिस ने उनकी कोई दलील नहीं सुनी और चालान काट दिया।

लाइनमैन ने थाने की बिजली काट दी

चालान काटे जाने से नाराज लाइनमैन ने इसकी शिकायत जूनियर इंजीनियर सरफराज अहमद से की। इसके बाद दोनों ने थाने पहुंचकर बिजली सप्लाई काट दी।

बिजली कटते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मी परेशान होकर बाहर निकले तो देखा कि लाइनमैन और जूनियर इंजीनियर खड़े हैं। इस दौरान लाइनमैन ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने जूनियर इंजीनियर की गाड़ी की फोटो खींचकर उन्हें धमकी दी।

थाने में बिना मीटर चल रही थी बिजली!

इस घटना के बाद बिजली कर्मियों ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि सवायजपुर थाने में बिना मीटर के अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था।

वायरल वीडियो में थाना प्रभारी फरियादियों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि बिजलीकर्मी यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि

“थाने में बिना मीटर के बिजली चल रही थी, इसलिए हमने बिजली काट दी।”

यह वीडियो थाने के बाहर से बनाया गया है और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह घटना पुलिस और बिजली विभाग के बीच टकराव को दर्शाती है। एक तरफ पुलिस नियमों के पालन पर जोर देती नजर आई, तो दूसरी तरफ बिजली कर्मियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए थाने की बिजली सप्लाई ही काट दी। अब यह मामला तूल पकड़ चुका है और प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। देखना होगा कि इस पर आगे क्या कार्रवाई होती है।

➡️ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

Leave a comment