इरफान अली लारी की रिपोर्ट
गोरखपुर: गोरखपुर की ट्रैफिक पुलिस का एक नया मामला सामने आया है, जो चर्चा का विषय बन गया है।
इसमें उन्होंने एक कृषि अधिकारी की TATA Nexon कार का चालान बिना हेलमेट के आधार पर कर दिया। जब अधिकारी के मोबाइल पर चालान कटने का संदेश आया, तो वह हैरान रह गए, क्योंकि चालान में उनकी ही कार की जानकारी थी, लेकिन 1 हजार रुपये का चालान बिना हेलमेट के कटा था। चालान के कागज पर एक बाइक की फोटो थी।
यह घटना गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के दयानंद नगर की है, जहां सोमवार सुबह 10 बजे ट्रैफिक पुलिस ने कृषि अधिकारी की फोर व्हीलर का 1000 रुपये का चालान काट दिया। इसमें कारण बिना हेलमेट का दिखाया गया।
ट्रैफिक पुलिस विभाग ने इसे तकनीकी गड़बड़ी या मानवीय त्रुटि बताया है। मामले की जांच की जा रही है।
बाइक के बजाय कार का चालान
मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के रहने वाले अपर जिला कृषि अधिकारी कुंवर सत्येंद्र सिंह इस समय मिर्जापुर जिले में तैनात हैं। गोरखपुर में उनके आवास पर उनकी टाटा नेक्सन कार है जो उनके नाम पर रजिस्टर्ड है। जब वह गोरखपुर आते हैं तो इसे वह स्वयं या उनके भाई चलाते हैं।
सोमवार 17 जून को सुबह 10 बजे के आसपास उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनकी कार का चालान हुआ है। चालक के हेलमेट न पहनने का कारण बताया गया। मैसेज पढ़ते ही उन्होंने इसकी जानकारी अपने भाई से ली तो उन्हें भी बड़ा आश्चर्य हुआ। कार का नंबर यूपी 53 ईवी 7674 है और वह घर पर खड़ी हुई थी। वहीं, चालान पर बाइक का फोटो प्रिंट है, जिसका नंबर यूपी 53 ईडब्ल्यू 7674 है।
इस मामले में एसपी ट्रैफिक संजय कुमार का कहना है कि फिलहाल उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। जांच कराने के बाद ही कुछ कह सकते हैं। यदि ऐसा कुछ हुआ है तो यह कहीं न कहीं तकनीकी गड़बड़ी है।
बाइक किसकी है, इसकी भी जानकारी कराई जाएगी। जांच के बाद उक्त चालान को कैंसिल कर दिया जाएगा। इसके लिए वाहन स्वामी को एक एप्लीकेशन देनी होगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."