Explore

Search
Close this search box.

Search

1 April 2025 8:40 pm

वो आग में झुलसती चीखती रही, निर्दयी पति का दिल नही पसीजा…इस हत्या ने सबको डरा दिया है

82 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

मथुरा में एक युवक और युवती की शादी हुई थी। शादी में बुलेट बाइक की मांग की गई थी। जब ससुराल वाले बुलेट नहीं दे पाए, तो नाराज पति ने पत्नी को आग लगाकर मार डाला। इस घटना की सूचना मिलने पर गांव वाले हैरान रह गए।

लालच के चलते पति ने अपनी ही पत्नी की जान ले ली। जब आरोपी पति ने युवती और उसके घरवालों से बुलेट की मांग की, तो युवती के घरवालों ने आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण यह मांग पूरी करने में असमर्थता जताई। पुलिस को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

22 साल की रवीना और उसकी बहन रीना की शादी बबलू और नवल से हुई थी। रवीना के घरवालों के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद सब ठीक था, लेकिन जल्द ही बबलू ने रवीना से दहेज में बुलेट की मांग शुरू कर दी। जब रवीना ने बताया कि उसके घरवाले यह मांग पूरी करने में असमर्थ हैं, तो बबलू ने रवीना के साथ मारपीट शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर बबलू ने अपनी पत्नी रवीना को जिंदा जला दिया।

इस घटना की जानकारी मिलते ही रवीना के घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। वे तुरंत रवीना के ससुराल पहुंचे, जहां ससुराल वाले फरार थे। इसके बाद रवीना के घरवाले पुलिस थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई। बेटी की मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटी को खुश रखने के अरमान से ब्याहने वाले मां-बाप अब अपनी बेटी को खो चुके हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."