इरफान अली लारी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक बाबा झाड़-फूंक कर भूत-प्रेत बाधा दूर करने का दावा कर रहे हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस बाबा के दरबार में भारी भीड़ जुट रही है और बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और युवतियां वहां आ रही हैं।
प्रतापगढ़ के रमाशंकर यादव उर्फ महाराज जी बाबा, हर मंगलवार को अपना दरबार लगाते हैं। वे माइक लेकर घूम-घूमकर अपनी शक्ति और कष्टों से मुक्ति दिलाने का दावा करते हैं। यहां बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं भी पहुंचती हैं जो कथित तौर पर भूत-प्रेत बाधा से परेशान हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, हर मंगलवार को हजारों की तादाद में भक्त इस दरबार में शामिल होते हैं। बाबा झाड़-फूंक कर भूत-प्रेत बाधा दूर करने का दावा करते हैं। वे अपने भक्तों को सरकारी नौकरी, संतान प्राप्ति, इच्छाओं की पूर्ति और हर प्रकार की परेशानी से मुक्ति दिलाने का दावा करते हैं।
यह बाबा राजाबलि के नाम से प्रसिद्ध हैं और बाबा रमाशंकर यादव उर्फ महाराज जी का धाम लगातार चर्चा में बना हुआ है। यहां पहुंचने वाली भीड़ का कोई प्रबंधन नहीं होता, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
सोशल मीडिया पर बाबा के धाम पर भूत-प्रेत और अन्य परेशानियों से ग्रसित व्यक्तियों का वीडियो वायरल हो रहा है। इसी वीडियो में बाबा तमाम दावे करते हुए नजर आते हैं। लोगों का कहना है कि इस भीड़ और दरबार लगाने के लिए शासन-प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली जाती।
बाबा रमाशंकर यादव की पृष्ठभूमि भी दिलचस्प है। उदयपुर थाना क्षेत्र के राहाटीकर गांव में बाबा का दरबार प्रत्येक मंगलवार को लगता है, जहां भारी भीड़ उमड़ती है।
बताया जाता है कि बाबा रमाशंकर ने इंटर तक पढ़ाई की है और पहले पंजाब के लुधियाना में प्राइवेट नौकरी करते थे। बाबा का कहना है कि उन्हें बजरंग बली भगवान का सपना आया, जिसमें उन्हें राजा बलि का दर्शन हुआ। इसके बाद उन्होंने अपने गांव में मंदिर बनाया और भक्तों की सेवा के लिए झाड़-फूंक करने लगे।
बाबा रमाशंकर यादव पानी और राख से भक्तों को सभी कष्टों से मुक्ति दिलाने का दावा करते हैं। पिछले 5 वर्षों से उनका दरबार प्रतापगढ़ में सजता आ रहा है, जहां भूत-प्रेत बाधा से ग्रसित व्यक्तियों का डेरा लगता है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."