चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
बस्ती के कार्यालय अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड प्रथम में एक वेतन के नाम पर गबन का मामला सामने आया है, जिसमें लगभग 1.23 करोड़ रुपये के गोलमाल का पता चला है। इस खेल को तीन साल से चल रहा था और अधिशासी अभियंता ने इसे पकड़ा है। जांच में पांच कर्मचारियों और वेतन लिपिक को निलंबित कर दिया गया है।
अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र मोहन वर्मा ने बताया कि वरिष्ठ सहायक अरविंद कुमार ने अपने पद का दुरुपयोग करके ई-पेमेंट व्यवस्था के माध्यम से अधिक धनराशि को अपने बैंक खाते में भेज दिया। उनके साथ चार और कर्मचारियों ने भी अपनी अधिक वेतन भेजी, जिसके परीक्षण में गोलमाल साबित हुआ।
इस प्रकरण में अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई के साथ वेतन रिकवरी की तैयारी की है और मामले में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."