नरेश ठाकुर की रिपोर्ट
फ़िरोज़ाबाद। फ़िरोज़ाबाद में अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा श्री राजीव कृष्ण द्वारा जनपद फ़िरोज़ाबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फ़िरोज़ाबाद श्री आशीष तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे।
गोष्ठी में अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करने, जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित को समुचित निर्देश दिये गये।
गोष्ठी के द्वारा शासन की प्राथमिकताओं में शामिल बिन्दुओं जैसे अवैध शराब, अवैध शस्त्र बरामदगी, वांछित अभियुक्त / वारंटी / ईनामियाँ टॉप-10 गैंगस्टर / हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं फरार अपराधियों पर पुरस्कार घोषित करते हुए सम्पति की कुर्की करने की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। जनपद में अवैधानिक कार्यों में संलिप्त अपराधियों, सक्रिय अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों, चोर व लुटेरों, बैंक में लूट करने वाले अपराधियों को चिन्हित करने एवं महिला सम्बन्धी अपराध पर गम्भीरता से कठोर कार्यवाही करने तथा मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन / आईजीआरएस से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने एवं जनसुनवाई को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."