Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

वक्फ संशोधन बिल 2024 पर गरमाई सियासत : मौलाना अरशद मदनी की चेतावनी और राहुल गांधी की तारीफ के मायने समझिए

28 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

वक्फ संशोधन बिल 2024 को लेकर देशभर में राजनीति गर्माई हुई है। इस बिल पर चर्चा करने के लिए जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की बैठक गुरुवार, 22 अगस्त को दिल्ली स्थित संसद भवन एनेक्सी में हुई। 

इस बीच, जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने इस बिल पर अपनी गंभीर चिंता जाहिर की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस बिल को अभी नहीं बदला गया, तो भविष्य में इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (इंडिया गठबंधन) की सरकार इसे बदल देगी।

मौलाना अरशद मदनी की चेतावनी

मौलाना अरशद मदनी ने आरोप लगाया कि इस बिल का उद्देश्य हजारों मस्जिदों और पचासों हजार एकड़ से अधिक की वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करना है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इस बिल को लागू किया तो मुसलमानों के पास अपनी संपत्तियों को साबित करने के लिए आवश्यक कागजात कहां से आएंगे। 

उन्होंने यह भी कहा, “हमारी लड़ाई सरकार से है, और हम सरकार पर दबाव डालेंगे। यदि सरकार हमारी बात नहीं मानेगी, तो हम अलग-अलग राज्यों में मुसलमानों को इकट्ठा करेंगे। इतनी बड़ी संख्या में मुसलमानों को एकजुट करेंगे कि सरकार को जवाब देना पड़ेगा।”

केंद्र सरकार पर आरोप

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि यह सरकार जाते-जाते कुछ ऐसे काम करना चाह रही है, जिससे मुसलमानों को नुकसान हो। उन्होंने कहा, “दुनिया भर में ऐसे लोग हैं, जो मुसलमानों से नफरत रखते हैं। लेकिन इस्लाम सबसे जीवित और जिंदा मजहब है, और इस तरह के लोग इसे खत्म नहीं कर सकते।”

राहुल गांधी की तारीफ

अपने बयान के दौरान मौलाना अरशद मदनी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि हम हर नागरिक को उसके धर्म का पालन करने की आजादी देंगे, और यही असली सेकुलरिज्म है। मौलाना ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी के इस बयान पर पूरा विश्वास है।

उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की कार्रवाई पर टिप्पणी

मौलाना मदनी ने उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की कार्रवाई पर भी अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के मकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। अफसर खुलेआम कहते हैं कि वे सिर्फ मुसलमानों के मकानों को गिराएंगे, हिंदुओं के नहीं।” उन्होंने बताया कि इस बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ जमीयत उलेमा ए हिंद सुप्रीम कोर्ट गई है, लेकिन अभी तक सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की तारीख नहीं दी है। 

इन टिप्पणियों के साथ मौलाना अरशद मदनी ने साफ कर दिया कि वह इस मुद्दे पर मुसलमानों को एकजुट करेंगे और सरकार पर दबाव बनाएंगे, ताकि वक्फ संशोधन बिल 2024 को वापस लिया जा सके या इसमें जरूरी बदलाव किए जा सकें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़