आजमगढ़ में 9 जुलाई बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन सक्रिय है। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा, पार्किंग, वृक्षारोपण और जनसभा की तैयारियों की समीक्षा की।
जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़, आगामी 9 जुलाई को जनपद के विकासखंड सठियांव के ग्राम पंचायत केरमा में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम व जनसभा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन ने कमर कस ली है। तैयारियों की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के साथ कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण व निर्देशों की बारीक समीक्षा
सबसे पहले जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण स्थल, पंडाल, मंच, सांस्कृतिक मंच, हेलीपैड और पार्किंग क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।
विशेष रूप से वाहन पार्किंग व्यवस्था पर बल देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि “वाहनों को हर हालत में निर्धारित स्थान पर ही पार्क किया जाए, कोई भी वाहन अनधिकृत या गलत दिशा में खड़ा न हो।” उन्होंने मार्ग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रत्येक 100 मीटर पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। साथ ही, सर्विस लेन से पार्किंग स्थल तक सुगम रास्ता बनाने के लिए उचित ढाल तैयार करने को भी कहा।
साइनेज व पेयजल व्यवस्था को प्राथमिकता
जनसामान्य की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए साइनेज (दिशा सूचक बोर्ड) की जगह-जगह व्यवस्था की जाएगी, ताकि लोग आसानी से कार्यक्रम स्थल तक पहुँच सकें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि “पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास और अन्य प्रमुख स्थानों पर साइनेज लगाए जाएं ताकि यातायात सुगम बना रहे।”
इसी क्रम में, वृक्षारोपण की तैयारी को लेकर भी निर्देश दिए गए कि पर्याप्त गड्ढे पहले से खुदवाए जाएं और पानी की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित की जाए।
बैठक में गहन समीक्षा व प्रजेंटेशन
स्थलीय निरीक्षण से पूर्व कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सभी नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों के साथ व्यापक समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से और सुनियोजित ढंग से पूरी की जाएं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने कार्यक्रम स्थल का विस्तृत ले-आउट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियों की जानकारी दी।
स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता पर विशेष बल
जनसभा में भाग लेने वाले लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गंभीर सिंह को विशेष रूप से जिम्मेदारी दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि “पंडाल के प्रत्येक ब्लॉक में पानी व गिलास की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए।” इसके अतिरिक्त, मोबाइल टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था का भी निर्देश दिया गया।
उपस्थित अधिकारीगण
बैठक और निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, सहित सभी विभागों के नोडल/सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।