संवाददाता: जगदम्बा उपाध्याय, आजमगढ़
आजमगढ़। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (हामाई) आजमगढ़ के तत्वावधान में होम्योपैथी के जनक डॉ. क्रिश्चियन फ्रेड्रिक सैमुअल हेनिमेन की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। यह कार्यक्रम शहर स्थित वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. एस. के. राय की क्लिनिक में बुधवार को आयोजित हुआ।
संयुक्त रूप से किया गया माल्यार्पण
कार्यक्रम का शुभारंभ हामाई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. भक्तवत्सल, जिला अध्यक्ष डॉ. देवेश दूबे, महिला विंग की उत्तर प्रदेश चेयरपर्सन डॉ. नेहा दूबे, सचिव डॉ. रणधीर सिंह, डॉ. अभिषेक राय और डॉ. सी. जी. मौर्य द्वारा डॉ. हेनिमेन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान उपस्थित चिकित्सकों ने डॉ. हेनिमेन के योगदान और व्यक्तित्व पर अपने विचार साझा किए।
यह भी पढें- तीन जुलाई को आजमगढ़ आएंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पार्टी कार्यालय उद्घाटन को लेकर तैयारियां तेज़
चिकित्सा पद्धति में क्रांति लाने वाले थे डॉ. हेनिमेन
इस अवसर पर डॉ. भक्तवत्सल ने कहा, “डॉ. हेनिमेन ने होम्योपैथी के रूप में चिकित्सा क्षेत्र को एक वैकल्पिक और प्रभावी पद्धति दी, जो आज भी लाखों लोगों के लिए राहत का स्रोत बनी हुई है। हमें उनके बताए सिद्धांतों का पालन करते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में सफलता की दिशा में बढ़ना चाहिए।”
वहीं हामाई अध्यक्ष डॉ. देवेश दूबे ने कहा, “स्वस्थ भारत की परिकल्पना होम्योपैथी के बिना अधूरी है। आज भी अनेक असाध्य रोगों का समाधान इस पद्धति से संभव हो रहा है। हमें चाहिए कि हम उनके आदर्शों पर चलकर पीड़ित मानवता की सेवा करें।”
कार्यक्रम का संचालन और समापन
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. सी. जी. मौर्य ने किया जबकि अंत में डॉ. एस. के. राय ने सभी अतिथियों और सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
उपस्थित रहे ये गणमान्य चिकित्सक
इस अवसर पर डॉ. ए. के. राय, डॉ. नवीन दूबे, डॉ. बी. पाण्डेय, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. एस. सी. सैनी, डॉ. राजकुमार राय, डॉ. एच. एम. सिंह, डॉ. ब्रजेश सिंह, डॉ. अजय मौर्य, डॉ. एच. पी. त्यागी, डॉ. अनुतोष वत्सल, डॉ. नीरज दूबे, मो. आसिफ समेत अन्य चिकित्सक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढिए- दामाद की ललकार… दोस्त की गोली… सास की जान चली गई – आजमगढ़ कांड से सनसनी
कार्यक्रम की गरिमा और डॉ. हेनिमेन के योगदान को याद करते हुए समस्त चिकित्सकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सिद्धांतों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।