जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इटैली बाजार का है, जहां शुक्रवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी।
जानकारी के अनुसार, जनसेवा केंद्र संचालक मोहम्मद हकीम रोजाना की तरह कार्य समाप्त कर घर लौट रहे थे। उसी दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें बीच रास्ते में घेर लिया। बदमाशों ने तमंचे का भय दिखाते हुए उनके पास मौजूद एक लाख 90 हजार रुपये नकद से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
यह भी पढें- तीन जुलाई को आजमगढ़ आएंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पार्टी कार्यालय उद्घाटन को लेकर तैयारियां तेज़
पीड़ित मोहम्मद हकीम ने तुरंत डायल 112 और मेंहनाजपुर थाना पुलिस को सूचना दी। हालांकि, जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे।
घटना के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
जैसे ही लूट की खबर पुलिस को मिली, महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और पीड़ित से पूरी जानकारी प्राप्त की। मोहम्मद हकीम ने थाने में घटना की लिखित तहरीर दे दी है।
यह भी पढें- दामाद की ललकार… दोस्त की गोली… सास की जान चली गई – आजमगढ़ कांड से सनसनी
तीन टीमें गठित, तीन संदिग्ध हिरासत में
एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि लूट की गंभीरता को देखते हुए स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और स्थानीय थाने की संयुक्त तीन टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढें- जब मिट्टी से भर दिया गया स्वर्ण मंदिर: सिखों का धर्म नहीं मिटा, दुश्मनों का भ्रम मिट गया
एसपी सिटी ने जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढिए- बीहड़ों में डकैतों की धमक ने उड़ाई प्रशासन की नींद, बढाई लोगों की धडकनें
लूट की वारदातों से डरा जनमानस
गौरतलब है कि आजमगढ़ में इस प्रकार की लूट की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। यद्यपि पुलिस ने कुछ मामलों में आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की है, लेकिन इन वारदातों की पुनरावृत्ति से आम जनता में भय और असुरक्षा का वातावरण व्याप्त हो गया है।
यह भी पढें- सचिव ने खा लिया गायों का चारा, 2.97 लाख का घोटाला उजागर — निलंबन के बाद पढ़िए आगे क्या हुआ
फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और आमजन को भरोसा है कि जल्द ही लुटेरे सलाखों के पीछे होंगे।