“तेज प्रताप यादव होली पर कुछ ऐसा जरूर कर जाते हैं कि उनके नाम के चर्चे होने लगते हैं। इस बार की होली में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। तेज प्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक पुलिसकर्मी से नाचने के लिए कह रहे हैं। वीडियो पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। जानें पूरी खबर।”
पटना। बिहार में होली की मस्ती अभी भी जारी है। खासकर सियासी गलियारों में इस त्योहार का अलग ही रंग देखने को मिल रहा है। जब भी होली की बात होती है, लोग पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जमाने की होली को याद करते हैं। हालांकि, उनके बेटे तेज प्रताप यादव भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। हर बार की तरह इस बार भी उनकी होली किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ गई है।
तेज प्रताप यादव का वायरल वीडियो
आज, यानी 15 मार्च, को तेज प्रताप यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक पुलिसकर्मी को नाचने के लिए कह रहे हैं। वीडियो में वे कहते सुनाई दे रहे हैं, “अभी वर्दी में ही नाचो, वरना सस्पेंड करा देंगे!” इस बयान के बाद सियासी हलकों में बवाल मच गया है। लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं, और विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बना लिया है। खासतौर पर बीजेपी ने इस वीडियो को लेकर तेज प्रताप और उनकी पार्टी पर निशाना साधा है।

तेज प्रताप का स्कूटी पर सियासी तंज
इसके अलावा, एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें तेज प्रताप यादव स्कूटी चलाते दिख रहे हैं। जब वे मुख्यमंत्री आवास के पास पहुंचे तो चिल्लाकर बोले, “कहाँ हैं पलटू चाचा?” यह तंज सीधे तौर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर था। इस दौरान कई बाइक सवार लोग बिना हेलमेट के दिखे, और तो और, एक पुलिसकर्मी भी बिना हेलमेट के नजर आया।
सियासी रंग में रंगी बिहार की होली
यह कहना गलत नहीं होगा कि बिहार की होली में सिर्फ रंग ही नहीं, बल्कि राजनीति का तड़का भी जमकर लग रहा है। एक तरफ तेज प्रताप यादव अपनी मस्ती में डूबे हैं, तो दूसरी तरफ विपक्ष इस मौके को भुनाने में लगा है। कुल मिलाकर, यह बिहार है भैया, यहाँ कुछ भी हो सकता है!
▶️प्रशांत झा की रिपोर्ट
👉अन्य खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की