Explore

Search
Close this search box.

Search

22 February 2025 11:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सांसद शशांक मणि त्रिपाठी का पारंपरिक विवाह गीत वायरल, रिसेप्शन में गाए ‘गुड़ सोंठ का लड्डू’

295 पाठकों ने अब तक पढा

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया लोकसभा सीट से पहली बार निर्वाचित सांसद शशांक मणि त्रिपाठी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। वीडियो में वे एक पारंपरिक विवाह गीत ‘गुड़ सोंठ का लड्डू’ गाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उनके प्रतिनिधि मनीष मणि त्रिपाठी के बहूभोज (रिसेप्शन) का है, जहां उन्होंने अपनी अनुपस्थिति की भरपाई इस अनोखे अंदाज में की।

शादी में नहीं पहुंचे, लेकिन रिसेप्शन में बनाई खास उपस्थिति

मनीष मणि त्रिपाठी, जो बांसपार निवासी गिरिंद्र मणि त्रिपाठी के पुत्र हैं, सांसद महोदय के विशेष प्रतिनिधि हैं। उनके विवाह के दौरान शशांक मणि त्रिपाठी किसी व्यस्तता के कारण उपस्थित नहीं हो सके थे। लेकिन, 8 फरवरी को आयोजित रिसेप्शन में उन्होंने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।

सांसद ने पारंपरिक विवाह गीत ‘गुड़ सोंठ का लड्डू’ गाकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। इस गीत में उन्होंने हास्य-व्यंग्य के अंदाज में सासू और बुआ के लड्डू चुराने की मजेदार कहानी सुनाई, जिससे वहां मौजूद सभी मेहमान हंसी से लोटपोट हो गए।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

सांसद द्वारा गाए गए इस विवाह गीत का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, यह देखते ही देखते वायरल हो गया। लोग इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करने लगे। पारंपरिक विवाह गीतों की अपनी अलग ही मिठास होती है, और जब इसे कोई लोकप्रिय नेता गाए, तो उसका आकर्षण और भी बढ़ जाता है।

मनीष मणि ने जताया आभार

अपने नेता को इस खास मौके पर इस तरह से शरीक होते देख मनीष मणि त्रिपाठी बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा—

“सांसद महोदय हमारी शादी में नहीं आ सके थे, लेकिन उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर हमारे रिसेप्शन में आकर जो स्नेह और आशीर्वाद दिया, वह अविस्मरणीय है। उनका यह पारंपरिक अंदाज हमें जीवनभर याद रहेगा।”

सांसद के इस अंदाज ने जीता लोगों का दिल

राजनीति के व्यस्त जीवन में अक्सर नेता औपचारिकताओं तक सीमित रह जाते हैं, लेकिन शशांक मणि त्रिपाठी ने एक अलग मिसाल पेश की। उनके इस सरल और हृदयस्पर्शी अंदाज ने जनता के बीच उनकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भविष्य में अन्य नेता भी इस तरह से जनता से जुड़ने के नए तरीके अपनाते हैं या नहीं। फिलहाल, देवरिया के सांसद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़