Explore

Search
Close this search box.

Search

7 February 2025 9:12 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बडा़ मनभावन, अविस्मरणीय दृश्य था, जी.एम.एकेडमी में, बारहवीं के छात्र छात्राओं की, भावुकता भरी विदाई समारोह का

53 पाठकों ने अब तक पढा

देवरिया ब्यूरो रिपोर्ट

सलेमपुर(देवरिया): नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस भावनात्मक अवसर पर शिक्षकों, अतिथियों और जूनियर छात्रों ने मिलकर बारहवीं के छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

मां सरस्वती की वंदना से हुआ शुभारंभ

समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसे विद्यालय के चेयरमैन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र और विशिष्ट अतिथियों ने संपन्न किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना कर शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

विदाई समारोह में ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अनिष्का, सानू, आंचल, दिव्या, गरिमा, जीया, पलक, मधु, जुनैद, राज, अर्पित, प्रिंस, जिज्ञासा आदि ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया।

विशिष्ट अतिथियों के प्रेरणादायक विचार

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र एवं आईएएस इंटरव्यू से लौटे विशाल तिवारी और डी. वाई. पाटिल कॉलेज से एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र अभिषेक मिश्रा उपस्थित रहे। उन्होंने बारहवीं के विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करने, अनुशासन बनाए रखने और निरंतर शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा दी।

विशाल तिवारी ने कहा कि “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, इसके लिए धैर्य और मेहनत जरूरी है।” वहीं, अभिषेक मिश्रा ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की सीख दी।

विद्यालय के चेयरमैन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र ने छात्रों को शिक्षा, संस्कार, संगति, सन्मति एवं स्वावलंबन को अपनाकर अपने भविष्य को संवारने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें और जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रयास करें।”

विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने अपनी स्वरचित प्रेरणादायक कविता “सूरज जैसा दिखना है तो, सूरज जैसा तपना सीखो” सुनाई, जिससे पूरा माहौल भावुक और प्रेरणादायक हो गया। उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता पाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

शिक्षकों का स्नेह और आशीर्वाद

समारोह के अंत में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सभी छात्रों को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। परंपरागत रूप से दही और गुड़ खिलाकर उनके मंगलमय जीवन की कामना की गई।

कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन

इस पूरे कार्यक्रम का संचालन ग्यारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं अनुष्का, साक्षी और अरमान ने बेहतरीन तरीके से किया।

विदाई समारोह एक भावुक और प्रेरणादायक अनुभव रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों और सहपाठियों के साथ बिताए गए अनमोल क्षणों को याद किया। विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों को भविष्य में सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए नम आंखों से विदाई दी।

मुख्य व्यवसाय प्रभारी
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़