Explore

Search
Close this search box.

Search

7 February 2025 10:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

साइंस सिटी भ्रमण से विज्ञान के विद्यार्थियों के खिले चेहरे, जुटाई नई जानकारियां

52 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव: राष्ट्रीय आविष्कार विज्ञान योजना के अंतर्गत आयोजित परीक्षा में चयनित 100 मेधावी विद्यार्थियों को लखनऊ स्थित साइंस सिटी का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस शैक्षिक यात्रा को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) औरास संजय शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर इस दल को रवाना किया। इस यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के रोचक तथ्यों से परिचित कराना और उनमें वैज्ञानिक सोच विकसित करना था।

विद्यार्थियों को विज्ञान के रोचक सिद्धांतों की जानकारी

बीईओ संजय शुक्ला ने विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए विज्ञान के विविध आयामों पर चर्चा की। उन्होंने बच्चों के जिज्ञासु सवालों के जवाब देकर उनकी वैज्ञानिक समझ को और अधिक सुदृढ़ किया। उन्होंने बताया कि विज्ञान न केवल हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा है, बल्कि यह रोजगार के अनेकों अवसर भी प्रदान करता है।

साइंस सिटी में बच्चों ने दोलन एवं घूर्णन गति, आर्किमिडीज का सिद्धांत, उत्तल एवं अवतल दर्पण, फन मिरर, वायरलेस म्यूजिक सिस्टम और वाटर साइकिल जैसे रोचक प्रयोगों को प्रत्यक्ष रूप से देखा और समझा।

3D वाइल्ड लाइफ डॉक्यूमेंट्री का रोमांचक अनुभव

इस यात्रा का सबसे रोमांचक अनुभव वाइल्ड लाइफ आधारित 3D डॉक्यूमेंट्री रही, जिसे देखकर विद्यार्थी बेहद उत्साहित नजर आए। इस डॉक्यूमेंट्री में वन्य जीवों के जीवन, उनके रहन-सहन, पर्यावरण में उनके योगदान आदि को अत्यंत प्रभावशाली तरीके से प्रदर्शित किया गया।

शिक्षकों ने विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को समझाया

शिक्षकों ने विद्यार्थियों को ठोस, द्रव और गैस के आणविक मॉडल, पेड़-पौधों की विभिन्न किस्मों, मानव शरीर की संरचना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एआरपी (अकादमिक रिसोर्स पर्सन) ने वैज्ञानिक सिद्धांतों को सरल भाषा में समझाकर विद्यार्थियों की जिज्ञासा को और अधिक बढ़ाया।

विद्यार्थियों को दिए गए उपयोगी शैक्षिक संसाधन

यात्रा को और अधिक ज्ञानवर्धक बनाने के लिए विद्यार्थियों को टी-शर्ट, कैप, कॉपी, पेन आदि शैक्षिक सामग्री भी प्रदान की गई, जिससे उनकी सीखने की प्रक्रिया और भी रोचक बनी।

शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका

इस पूरे शैक्षिक भ्रमण को सफल बनाने में शिक्षक पूनम, मोनिका, इम्तियाज, रेहान, प्रदीप, अनूप, विकास, राकेश, मोतीलाल, कुलदीप और कौशल चौरसिया ने अहम भूमिका निभाई। उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गढ़ौवा के सहायक शिक्षक प्रदीप वर्मा ने इस पूरे आयोजन की जानकारी साझा की।

विद्यार्थियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव

यह शैक्षिक यात्रा विद्यार्थियों के लिए रोचक, ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक साबित हुई। विज्ञान के रहस्यों को प्रयोगों और मॉडलों के माध्यम से प्रत्यक्ष देखने और समझने का यह अनूठा अनुभव उनकी भविष्य की पढ़ाई में मददगार साबित होगा। विद्यार्थियों ने इस भ्रमण के लिए विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

मुख्य व्यवसाय प्रभारी
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़