Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर ‘जी एम एकेडमी’ में आयोजित हुआ मोटिवेशनल कार्यक्रम

12 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

सलेमपुर(देवरिया)। नगर के जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस धूम धाम से मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं एशिया में प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता सी वी रमन जी की प्रतिमा के समक्ष चेयरपर्सन डॉ श्री प्रकाश मिश्र एवं आज के मुख्य अतिथि डॉ. अमित कुमार पांडेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात चेयरपर्सन डॉ. मिश्र द्वारा डॉ. अमित पांडेय को तथा प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी द्वारा बृजेश मिश्र को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने बताया कि एशिया के पहले नोबेल पुरस्कार विजेता डॉक्टर सी वी रमन के आविष्कार रमन प्रभाव ने हम सभी को एक नई पहचान दिलाई और आज हम राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मना रहे हैं।

मुख्य अतिथि डॉ अमित कुमार पांडेय ने उपस्थित बच्चों को अपने जीवन में सफल होने के अनेकों मूल मंत्र समझाते हुए कहा कि जीवन में एक अच्छी आदत अवश्य बनाएं और उसमे किसी भी शर्त पर कोई कमी न आने दें, एक दिन आप निश्चित ही इतिहास रचेंगे और दुनिया आपको अपना मॉडल बना लेगी। डॉक्टर सी वी रमन के साथ साथ एडिसन तथा सिविल सर्विसेज के क्षेत्र में अनेकों सफल व्यक्तियों के केस स्टडी का भी बड़ा ही मनोहारी जिक्र किया।

जी. एम. एकेडमी के अच्छे परीक्षाफल की चर्चा, एवं यहां से निकले जेईई, नीट आदि में सफल बच्चों की चर्चा करते हुए डॉ. पांडेय ने मोबाइल फोन तथा दोस्ती के प्रभाव और दुष्प्रभाव पर बड़ा ही रोचक प्रकाश डाला। डॉ. पांडेय ने बीच बीच में बच्चों के साथ संवाद और उनका उत्साहवर्धन भी किया।

चेयरपर्सन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र ने मुख्य अतिथि डॉ. पांडेय को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया एवं बच्चों को अधिक से अधिक अभ्यास करने पर बल देने की बात कहा और आज के सुंदर मोटिवेशनल कार्यक्रम के लिए डॉ.पांडेय के प्रति आभार जताया तथा बच्चों के आज के कार्यक्रम से प्रेरणा लेने की सीख दी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़