जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत “जिला आजीविका मिशन-क्रियान्वयन व अनुश्रवण समिति” की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मिशन से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और उनके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य रूप से इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
1. आजीविका मिशन की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति
2. महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) के गठन और उनके बैंक खातों की स्थिति
3. समूहों के स्टार्टअप, आर.एफ. (रिवॉल्विंग फंड), सी.आई.एफ. (कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड) और सी.सी.एल. (कैश क्रेडिट लिमिट) की प्रगति की समीक्षा
ब्लैक पॉटरी के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर की स्थापना
बैठक में “एक जनपद, एक उत्पाद” (ODOP) योजना के तहत ब्लैक पॉटरी उद्योग को बढ़ावा देने पर विशेष चर्चा हुई। रानी की सराय विकासखंड में ब्लैक पॉटरी से संबंधित एक कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) स्थापित करने की योजना पर जिलाधिकारी ने गहन विचार-विमर्श किया। उन्होंने निर्देश दिया कि सम्बंधित ग्राम पंचायतों के स्वयं सहायता समूहों (SHG) के सदस्यों को जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जाए और उन्हें टूल किट प्रदान की जाए। इससे समूह के सदस्य CFC के पूर्ण रूप से स्थापित होने तक ब्लैक पॉटरी में कुशलता हासिल कर सकें।
लखपति महिला कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर जोर
जिलाधिकारी ने “लखपति महिला कार्यक्रम” की प्रगति की भी समीक्षा की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सदस्यों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित सभी विभागों को आपसी समन्वय (कन्वर्जेन्स) के माध्यम से इस कार्यक्रम की अनुश्रवण (समीक्षा) करनी होगी, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सके।
विद्युत सखी योजना एवं टेक होम राशन पर समीक्षा
बैठक में “विद्युत सखी योजना” की स्थिति पर भी चर्चा हुई। इसके तहत महिलाओं को बिजली बिल संग्रहण एवं उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान करने का कार्य सौंपा गया है। जिलाधिकारी ने इस योजना के सुचारु क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, टेक होम राशन योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया, ताकि लाभार्थियों को समय पर पोषण संबंधी आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो सके।
प्रेरणा कैंटीन खोलने के निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त सरकारी संस्थानों में “प्रेरणा कैंटीन” खोले जाने के निर्देश भी दिए। इसका उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को रोजगार उपलब्ध कराना और सरकारी संस्थानों में स्वच्छ एवं पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराना है।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से
मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, उपायुक्त उद्योग श्री एस.एस. रावत, डीसी एनआरएलएम श्री विजय यादव, डीसी मनरेगा, सहायक निदेशक सेवायोजन, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।
यह बैठक जिले में महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार, स्थानीय उद्योगों के विकास और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ मिल सके।
![मुख्य व्यवसाय प्रभारी](https://samachardarpan24.com/wp-content/uploads/2025/02/cropped-cropped-WhatsApp-Image-2025-02-04-at-22.30.28_357bfe1e-1-96x96.jpg)
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की