लखनऊ के चिनहट इलाके में 6 फ्लैटों में रह रही 10 थाईलैंड की महिलाओं पर पुलिस ने छापा मारा। बिना वैध दस्तावेजों के रहने पर मकान मालिक और अन्य पर केस दर्ज। जानें पूरी खबर!
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। चिनहट क्षेत्र के मल्हौर स्थित शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट में पुलिस ने छापा मारकर 10 विदेशी महिलाओं को बरामद किया। जांच के दौरान पता चला कि ये सभी महिलाएं थाईलैंड की नागरिक हैं और बिना उचित दस्तावेजों के छह अलग-अलग फ्लैटों में रह रही थीं।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस को सूचना मिली थी कि शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट में कुछ विदेशी महिलाएं संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। इसी आधार पर एक टीम गठित कर बुधवार रात छापेमारी की गई। पुलिस ने एक फ्लैट में एक विदेशी महिला से पूछताछ की, जिसने बताया कि उसका बॉयफ्रेंड अर्चित उसे इस फ्लैट में किराए पर रखवा चुका है।
मालिक भी नहीं दे सका संतोषजनक जवाब
जब पुलिस ने अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह से संपर्क किया और विदेशी निवासियों के दस्तावेज दिखाने को कहा, तो वह कोई ठोस जानकारी नहीं दे सके। न ही उन्होंने किराया समझौता (Rent Agreement) प्रस्तुत किया और न ही फॉर्म-सी (जो विदेशी पंजीकरण नियम 14 के तहत आवश्यक है) उपलब्ध कराया।
छापेमारी में बरामद हुईं 10 महिलाएं
इस कार्रवाई में छह फ्लैटों से कुल 10 थाईलैंड की महिलाएं मिलीं। इनमें से सिर्फ एक महिला के पास किराए का दस्तावेज था, जबकि बाकी के पास कोई वैध प्रमाण नहीं था।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस ने अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह, महिला के बॉयफ्रेंड अर्चित और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 61, 318(4), विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 A, 7(1) और विदेशी पंजीकरण अधिनियम 1939 की धारा 5 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्या है पुलिस की अगली कार्रवाई?
फिलहाल, पुलिस इन विदेशी महिलाओं के भारत आने के मकसद और उनके वीजा स्टेटस की जांच कर रही है। इसके अलावा, फ्लैट देने वाले बिचौलियों और किराए पर रखने की प्रक्रिया की भी बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
इस मामले से साफ है कि लखनऊ जैसे बड़े शहरों में अवैध रूप से विदेशी नागरिकों का रहना एक गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है। पुलिस इस पर कड़ी कार्रवाई कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
➡️चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
▶️प्रदेश की ताजी खबरें, हमारे साथ

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की