Explore

Search
Close this search box.

Search

15 March 2025 10:49 pm

लखनऊ: होली और जुमा पर दिखी गंगा-जमुनी तहज़ीब,(वीडियो 👇) 4 राज्यों में हिंसा भी हुई

110 पाठकों ने अब तक पढा

“लखनऊ में होली और जुमा के मौके पर हिंदू-मुस्लिम एकता की खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली, जबकि बिहार, झारखंड, पंजाब और पश्चिम बंगाल में हिंसा के मामले सामने आए। जानें पूरी खबर।”

 

भारत में शुक्रवार को धूमधाम से होली मनाई गई, वहीं रमजान के चलते जुमा की नमाज़ भी अदा की गई। इस दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड समेत कई राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। हालांकि, इसी बीच लखनऊ से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया।

हिंदू-मुस्लिम एकता का शानदार नज़ारा

वायरल वीडियो में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग प्रेम और सौहार्द के साथ एक-दूसरे को गले लगाते और बधाई देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखता है कि कुछ लोग नमाज़ अदा कर लौट रहे थे, तभी होली के रंग में सराबोर लोग उन्हें रोक लेते हैं और आपसी प्यार का इज़हार करते हैं। यह नज़ारा देखकर हर कोई गदगद हो गया, लेकिन अफवाह फैलाने वालों को यह एकता रास नहीं आई।

चार राज्यों में हिंसा के मामले सामने आए

जहां एक ओर लखनऊ में गंगा-जमुनी तहज़ीब का सुंदर दृश्य देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर बिहार, झारखंड, पंजाब और पश्चिम बंगाल में हिंसा के मामले सामने आए।

बिहार के मुंगेर में होली के दौरान शराब पीकर हंगामा कर रहे लोगों को रोकने पर एक ASI की हत्या कर दी गई।

झारखंड, पंजाब और पश्चिम बंगाल में दो गुटों के बीच पथराव की घटनाएं हुईं।

बंगाल के बीरभूम जिले में हालात बिगड़ने के कारण इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

इस साल होली और रमजान का पावन संयोग देखने को मिला, जहां कई जगहों पर भाईचारे की मिसाल कायम हुई, वहीं कुछ स्थानों पर हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं। ऐसे में समाज के हर व्यक्ति की ज़िम्मेदारी बनती है कि वह शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करे।

➡️अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

▶️खबरों से अपडेट रहें हमारे साथ

Leave a comment