सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया : होली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आयुक्त महोदय के आदेश और जिलाधिकारी, देवरिया के निर्देश पर जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस प्रवर्तन कार्रवाई का नेतृत्व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र ने किया।
खाद्य पदार्थों की सघन जांच
इस विशेष अभियान के दौरान खोया, पनीर, दूध, घी, खाद्य तेल, वनस्पति, रंगीन कचरी, पापड़, चिप्स, नमकीन, मिठाइयां, बेसन और मैदा जैसे खाद्य पदार्थों की गहन जांच की गई।
720 किलो बेसन जब्त
निरीक्षण के दौरान बरहज तहसील स्थित भलुअनी बाजार में बेसन, मैदा और जीरा के नमूने लिए गए। मिलावट की आशंका के आधार पर 720 किलो बेसन, जिसकी अनुमानित कीमत ₹65,000 है, सीज कर दिया गया।
खोया निर्माण इकाई पर भी छापेमारी
इसके अलावा, सदर तहसील के सोनू घाट स्थित खोया निर्माण इकाई से दूध और खोया के नमूने एकत्र किए गए, जिनकी जांच की जाएगी।
टीम के अधिकारी
इस कार्रवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद्र, श्री राम यादव और नेहा त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
सख्त निगरानी जारी रहेगी
खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि होली के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। दुकानदारों और व्यापारियों को स्वच्छ और शुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने के निर्देश दिए गए हैं।
इस विशेष अभियान से साफ है कि प्रशासन मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त है और आम जनता को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
▶️अन्य खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें समाचार दर्पण24.कॉम

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की