Explore

Search
Close this search box.

Search

10 March 2025 1:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने किया सड़क सुदृढ़ीकरण का भूमिपूजन, क्षेत्रवासियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

97 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

सलेमपुर, विधानसभा सलेमपुर के लार थाना क्षेत्र में सलेमपुर-लार मार्ग एवं लार बाईपास मार्ग के सुदृढ़ीकरण का भूमिपूजन राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम द्वारा किया गया। इस परियोजना की कुल लंबाई 9.3 किलोमीटर है और इसके निर्माण पर ₹19.11 करोड़ (1911.42 लाख रुपये) की लागत आएगी।

सड़क निर्माण से क्षेत्रवासियों को मिलेगी राहत

भूमिपूजन के अवसर पर राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा इस सड़क के सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि आवागमन को सुगम बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है और इस सड़क के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।

तेजी से हो रहे विकास कार्य

राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में विकास कार्यों को गति मिली है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से गांव-गांव तक बदलाव दिखने लगा है। उन्होंने बताया कि होली के बाद तीन और सड़कों का लोकार्पण किया जाएगा, जिनमें शामिल हैं:

महदहा से मुजूरी मार्ग (7 किलोमीटर)

सलेमपुर से चेरो मार्ग (7.5 किलोमीटर)

सलेमपुर से भाटपाररानी मार्ग (7.6 किलोमीटर)

ये सभी सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा निर्मित की जा रही हैं।

भूमिपूजन के दौरान मंत्रोच्चार और पूजन अनुष्ठान

राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने मंत्रोच्चार के बीच नारियल तोड़कर भूमि पूजन किया और निर्माण कार्य में लगने वाली मशीनों का पूजन भी किया। इस अवसर पर कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें बृजेश धर दूबे, अभय सिंह, विष्णुकांत तिवारी, रामेश्वर सिंह, राजीव वर्मा, अमित मिश्र, अजय दूबे वत्स, सत्यप्रकाश सिंह, अमूल सिंह, लल्लन सिंह, अमरनाथ सिंह, अन्नू सिंह, प्रमोद सिंह, अनूप उपाध्याय आदि शामिल थे।

इस सड़क परियोजना से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी। सरकार के इन प्रयासों से यह साफ है कि उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार को प्राथमिकता दी जा रही है और आम जनता को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

▶️अन्य खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें समाचार दर्पण24.कॉम

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़