सोनू करवरिया की रिपोर्ट
बांदा जिले के नरैनी ब्लॉक में पुकारी ग्राम पंचायत की गौशाला में 152 गौ वंश कम पाए जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। जिलाधिकारी जे. रीभा के निर्देश पर ग्राम पंचायत सचिव विनय यादव को निलंबित कर दिया गया है।
जांच में सहयोग न करने पर कार्रवाई
गौरतलब है कि गौ रक्षा समिति ने लगातार शिकायतें की थीं कि गौशाला में गौ वंशों की संख्या घट रही है। इसके बावजूद, सचिव की ओर से किसी भी तरह का स्पष्टीकरण या सहयोग जांच कमेटी को नहीं दिया गया। जब इस मामले की गहन जांच कराई गई, तो तीन सदस्यीय जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी। इसके बाद, डीडीओ (जिला विकास अधिकारी) ने सचिव के निलंबन का आदेश जारी किया।
पहले भी हो चुकी हैं निलंबन की कार्रवाइयाँ
यह पहली बार नहीं है जब नरैनी ब्लॉक में प्रशासनिक लापरवाही पर कठोर कदम उठाए गए हैं। इससे पहले, इसी ब्लॉक में कार्यरत राजेश कुमार और के. पी. सिंह नामक दो अन्य सचिवों को भी लापरवाही के चलते निलंबित किया जा चुका है।
प्रशासन की सख्ती जारी
इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि नरैनी ब्लॉक में सरकारी योजनाओं और गौशालाओं के संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी जे. रीभा ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
यह कदम न केवल प्रशासनिक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि गौ रक्षा एवं सरकारी योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कड़े फैसले लिए जा रहे हैं।
▶️अन्य खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें समाचार दर्पण24.कॉम

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की