Explore

Search
Close this search box.

Search

21 March 2025 7:06 am

अतिक्रमण हटाओ अभियान: प्रशासन की सख्त कार्रवाई, दुकानदारों को अंतिम चेतावनी!

133 पाठकों ने अब तक पढा

सोनू करवरिया की रिपोर्ट

नरैनी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर पंचायत और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पुलिस की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी इरफान उल्ला खां ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा अगले बुधवार को जेसीबी मशीन से बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य चौराहे से लेकर अतर्रा रोड तक अभियान

इस अभियान का नेतृत्व उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने किया, जिसमें नायब तहसीलदार यशपाल यादव, प्रभारी निरीक्षक राम मोहन राय और कस्बा इंचार्ज अनिल सिंह भी मौजूद रहे। नगर पंचायत कर्मियों ने मुख्य चौराहे से लेकर अतर्रा रोड और थाना के पास दुकानों के बाहर बने अवैध टीन शेड, छप्पर, बॉस और बल्लियों से किए गए अतिक्रमण को हटवाया।

बार-बार अतिक्रमण से जाम की समस्या

गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद भी दुकानदार फिर से अतिक्रमण कर लेते हैं, जिससे सड़क पर यातायात बाधित होता है और जाम की समस्या उत्पन्न होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अधिशाषी अधिकारी ने दोबारा सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर दुकानदार स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाते, तो प्रशासन जेसीबी से जबरन कार्रवाई करेगा।

इस बार प्रशासन की कार्रवाई बेहद सख्त रही, जिससे नगर में व्यवस्थित यातायात और साफ-सुथरी सड़कों की उम्मीद बढ़ गई है। अब देखना यह होगा कि क्या दुकानदार चेतावनी को गंभीरता से लेते हैं या फिर प्रशासन को अगले बुधवार को बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने के लिए दोबारा अभियान चलाना पड़ेगा।

▶️हर ओर की खबर हर पल पर नजर समाचार दर्पण24.कॉम के साथ बने रहें

Leave a comment