जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
होली के त्योहार को लेकर आजमगढ़ जिले में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। खासकर पुरानी कोतवाली सब्जी मंडी और मातवरगंज जैसे इलाकों में कपड़ा फाड़ होली की धूम रही। इस अनोखी होली में लोग एक-दूसरे को रंग लगाने के साथ ही उनके कपड़े भी फाड़ते हैं।
कपड़ा फाड़ होली की अनोखी परंपरा
सुबह होते ही पुरानी सब्जी मंडी चौक पर होली का रंग चढ़ने लगा। जैसे-जैसे लोग वहां पहुंचे, उन्हें रोककर रंग लगाया जाने लगा और फिर उनके कपड़े फाड़कर हवा में उछाल दिए गए। यह परंपरा करीब 40 वर्षों से चली आ रही है, जो अब आजमगढ़ की पहचान बन चुकी है।
यहां तक कि होली के बाद बिजली के तारों पर लटके कपड़े इस धूमधाम का गवाह बनते हैं। चौक, सब्जी मंडी, और अन्य इलाकों में जगह-जगह बिजली के तारों पर लटकते रंग-बिरंगे कपड़े इस अनूठी परंपरा की कहानी खुद बयां करते हैं।

डीजे की धुन पर झूमे युवा
होली के रंगों के बीच डीजे की धुनों पर युवाओं ने जमकर डांस किया। इस मस्ती का सिलसिला सुबह से दोपहर तक जारी रहा। इस दौरान कई लोगों ने वीडियो और रील बनाकर सोशल मीडिया पर साझा भी किए, जिससे आजमगढ़ की यह अनोखी होली पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई।
पुलिस लाइन में भी दिखा होली का रंग
सिर्फ आम नागरिक ही नहीं, बल्कि पुलिस लाइन में भी पुलिसकर्मियों ने बड़े उत्साह के साथ होली मनाई। सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं दीं और त्योहार का आनंद लिया।
राणी सती भक्त मंडल ने भी खेली धूमधाम से होली
इसी क्रम में श्री मारवाड़ी धर्मशाला में भी श्री श्याम संग होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री श्याम भक्त मंडल और श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तों ने श्री श्याम बाबा की झांकी सजाई, गुलाल चढ़ाया और भजन-कीर्तन किए।
इस कार्यक्रम में शोभित खंडेलिया, नीरज गोयंका, प्रदीप बैरसिया, हरि शर्मा, देव प्रकाश बैरसिया, परितोष रुंगटा, दीपक खंडेलिया, भोला जालान, विष्णु रुंगटा, श्याम सुंदर डालमिया, गोपाल डालमिया, और सौरभ डालमिया सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

आजमगढ़ जिले में होली का जश्न अपने अनोखे अंदाज में मनाया जाता है। खासकर पुरानी कोतवाली की कपड़ा फाड़ होली यहां की एक प्रमुख परंपरा बन चुकी है। हर साल हजारों लोग इसमें शामिल होकर रंग, मस्ती और उत्साह का भरपूर आनंद लेते हैं। इस बार भी यह आयोजन पूरी धूमधाम से संपन्न हुआ और इसकी झलक बिजली के तारों पर लटकते कपड़ों में साफ दिखाई दी।
➡️आजमगढ़ मंडल की खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की