कानपुर देहात के गजनेर सब्जी मंडी में भाई ने बहन की गर्दन पर बांका से हमला कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और….पढ़ें पूरी खबर
अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
कानपुर देहात—गजनेर सब्जी मंडी में गुरुवार शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक युवक ने अपनी बड़ी बहन की गर्दन पर बांका से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही हथियार लेकर थाने पहुंचा और अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्यों की गई हत्या?
सरवनखेड़ा सीएचसी में कार्यरत रामखिलावन की बड़ी बेटी रजनी (28) की शादी पांच साल पहले घाटमपुर में हुई थी। हालांकि, कुछ ही समय बाद उसके पति की मृत्यु हो गई, जिसके बाद से वह अपने मायके गजनेर में रह रही थी। आरोपी भाई वीरेंद्र उर्फ नूरन का कहना है कि रजनी के किसी से संबंध थे, जिसे लेकर वह पहले भी कई बार नाराजगी जता चुका था।
कैसे हुई हत्या?
गुरुवार शाम करीब 5 बजे वीरेंद्र घर पहुंचा तो रजनी वहां नहीं थी। बहन को खोजते हुए वह गजनेर सब्जी मंडी तक पहुंचा, जहां उसने रजनी को ट्रांसफार्मर के पास खड़ा देखा। इसी दौरान, गुस्से में आकर उसने पीछे से बांका से हमला कर दिया और लगातार कई वार किए, जिससे रजनी की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद क्या हुआ?
हत्या के बाद वीरेंद्र खुद आलाकत्ल (हत्या में प्रयुक्त हथियार) लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। गजनेर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, मृतका के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस जांच जारी
फिलहाल, पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस निर्मम हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना के पीछे कोई और वजह थी या फिर यह पूरी तरह आक्रोश में उठाया गया कदम था।
यह घटना परिवारिक विवाद और मान-सम्मान की सोच से उपजे अपराध को दर्शाती है। ऐसे मामलों को रोकने के लिए संवाद और काउंसलिंग जरूरी है, ताकि परिवारों में आपसी समझ बढ़े और इस तरह की हिंसक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
👉खबर से अपडेट रहें, हमारे साथ बने रहें

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की