खास खबर

63 तहसीलदार बने SDM: जानें, आपके जिले में किस अधिकारी की हुई तैनाती

WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.46_2d56b35c
WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.45_3800383c
IMG-20250425-WA0005
IMG-20250425-WA0006
previous arrow
next arrow
293 पाठकों ने अब तक पढा

उत्तर प्रदेश में 63 तहसीलदारों को प्रमोट कर उपजिलाधिकारी (SDM) बनाया गया है। जानें, आपके जिले में किस अधिकारी की तैनाती हुई है और कौन कहां कार्यभार संभालेगा? 

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बाद अब तहसीलदारों को भी पदोन्नति देकर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) बनाया गया है। नियुक्ति विभाग ने 63 तहसीलदारों को एसडीएम के पद पर तैनाती दी है। इन सभी अधिकारियों को गुरुवार को ही नए पदों का कार्यभार सौंप दिया गया।

इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

सबसे पहले, कुछ प्रमुख नियुक्तियों की बात करें तो प्रभात कुमार सिंह को एसडीएम सुल्तानपुर, अविचल प्रताप सिंह को एसडीएम कानपुर नगर, और संतोष कुमार शुक्ला को एडीएम आगरा बनाया गया है। इसके अलावा, राजेश कुमार यादव को बस्ती, विनोद कुमार चौधरी को आगरा, और प्रभात राय को शाहजहांपुर का एसडीएम नियुक्त किया गया है।

बहराइच के तहसीलदार रहे अभय राज पांडे को आजमगढ़, हेमंत कुमार गुप्ता को बलरामपुर, और कमलेश कुमार को रायबरेली का एसडीएम बनाया गया है। इसी तरह, करणवीर सिंह को हमीरपुर, लालता प्रसाद को बुलंदशहर, और अशोक कुमार सिंह को मऊ में उपजिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन जिलों में भी हुए बड़े बदलाव

इसके अलावा, विजय यादव को महराजगंज, सुबोध मणि शर्मा को प्रतापगढ़, और भूपाल सिंह को आजमगढ़ का एसडीएम बनाया गया है। वहीं, केशव प्रसाद को मैनपुरी, करम सिंह को सुल्तानपुर, और पुष्कर मिश्रा को बलिया की जिम्मेदारी दी गई है।

धर्मेंद्र कुमार सिंह को अंबेडकर नगर, जनार्दन को सीतापुर, अनुराग सिंह को प्रतापगढ़, विजय प्रकाश मिश्र को इटावा, और राहुल कुमार गुप्ता को अंबेडकर नगर में तैनाती दी गई है।

कानपुर नगर को मिला नया एसडीएम

इसके अलावा, राधेश्याम शर्मा को कानपुर नगर, विकास कुमार पांडे को सहारनपुर, और प्रकाश सिंह को बहराइच का एसडीएम बनाया गया है। वहीं, कर्मवीर वाराणसी, हर्षवर्धन रामपुर, रामाश्रय बिजनौर, और सतीश कुमार एटा के नए उपजिलाधिकारी बने हैं।

महिलाओं को भी मिली अहम जिम्मेदारी

महिला अधिकारियों की बात करें तो ज्योत्स्ना को जौनपुर और सीमा भारती को प्रतापगढ़ का एसडीएम नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, सुदर्शन कुमार को फिरोजाबाद, रणविजय सिंह को गाजीपुर, नरसिंह नारायण शर्मा को बुलंदशहर, और आनंद कुमार नायक को उन्नाव की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह, अजित कुमार सिंह चतुर्थ को गाजियाबाद, अरुण कुमार वर्मा को बुलंदशहर, और अजय कुमार द्वितीय को चित्रकूट का एसडीएम बनाया गया है।

लखनऊ को मिला नया एसडीएम

शेर बहादुर सिंह को लखनऊ, पुष्पक को लखीमपुर खीरी, और सुदीप कुमार को गोरखपुर का एसडीएम बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है, जिससे राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था और मजबूत होने की उम्मीद है। इन तबादलों से जहां कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली है, वहीं जिले के प्रशासनिक कार्यों में भी तेजी आने की संभावना है।

➡️सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close