Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 10:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चाहे बहन बेटियों की साड़ी ही क्यों न खोलनी पड़े… मुजफ्फरनगर में सपा नेता के ऐसे बिगड़े बोल… ! पूरी खबर पढिए

320 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आगामी 20 नवंबर को होने वाले इस उपचुनाव में सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है।

योगी आदित्यनाथ के ‘अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस’ वाले बयान पर सपा की प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए उसे “अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस” कहा था। इस बयान के बाद से सियासी माहौल गरमा गया है। इसी बयान के जवाब में सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी पार्टी पर तीखा हमला बोला।

बीजेपी वालों को चुनाव जीतने के लिए बहन-बेटियों की साड़ी भी खोलनी पड़े तो करेंगे” – राजपाल कश्यप

सोमवार को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के समर्थन में प्रचार करने आए राजपाल कश्यप ने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “बीजेपी के लोगों के कारण ही राज्य में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। कितनी बेटियां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में न्याय की गुहार लगाने आईं, लेकिन उनके आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। या तो उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी या उन्हें जला दिया गया। बीजेपी वालों को सिर्फ चुनाव जीतना है, चाहे इसके लिए उन्हें बहन-बेटियों की साड़ी भी क्यों न खोलनी पड़े।”

बीजेपी में सबसे ज्यादा अपराधी” – कश्यप का पलटवार

राजपाल कश्यप ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा, “यह मुख्यमंत्री की भाषा नहीं हो सकती, इस तरह की बातें तो सड़क छाप लोग बोलते हैं। ये संविधान को मानने वालों की भाषा नहीं हो सकती।”

कश्यप ने दावा किया कि बीजेपी में सबसे ज्यादा अपराधी, गुंडे, और दुराचारी हैं। उन्होंने कहा, “आप ATR (अपराध रिपोर्ट) की रिपोर्ट निकलवाकर देख लीजिए, बीजेपी में सबसे ज्यादा अपराधी भरे पड़े हैं। ये वही लोग हैं जो संत के कपड़े पहनकर संविधान की शपथ लेकर सदन में झूठ बोलते हैं।”

योगी सरकार में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं” – सपा नेता का आरोप

राजपाल कश्यप ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 7 सालों में प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं और दंगे भड़काने वाले लोग भी बीजेपी के ही हैं। उन्होंने कहा, “हम बाबा साहब अंबेडकर का संविधान खत्म नहीं होने देंगे। हम लोग मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं, चाहे हमें जेल ही क्यों न भेजा जाए।”

चाणक्य ने कहा था राजा वही होना चाहिए जिसका परिवार हो” – कश्यप

सपा नेता ने आगे कहा, “बीजेपी के लोग परिवार के दुख-दर्द को नहीं समझ सकते क्योंकि उनके पास परिवार ही नहीं है। चाणक्य ने भी कहा था कि राजा वही होना चाहिए जिसका परिवार हो।”

मीरापुर उपचुनाव में सपा-बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला

मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने सुम्बुल राणा को मैदान में उतारा है। दूसरी ओर, बीजेपी इस सीट पर कब्जा बरकरार रखने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच बयानबाजी से चुनावी माहौल और भी गर्म हो गया है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में मीरापुर उपचुनाव का परिणाम क्या रहता है और इस चुनावी जंग में किस पार्टी को जनता का समर्थन मिलता है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़