ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
सुल्तानपुर में एक ज्वैलर्स की दुकान पर हुई डकैती में शामिल बदमाश अनुज सिंह के एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश उन्नाव के जिलाधिकारी (DM) गौरांग राठी ने दिए हैं।
इस जांच की जिम्मेदारी उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राय को सौंपी है, जिन्हें 15 दिनों के भीतर जांच पूरी करनी होगी।
अनुज सिंह को 23 सितंबर को लखनऊ एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने उन्नाव के अचलगंज में हुई मुठभेड़ में मार गिराया था, जबकि उसका एक साथी भागने में सफल हो गया था।
सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राय ने पुष्टि की है कि उन्हें एनकाउंटर की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। इसके बारे में उन्होंने बताया कि जांच से जुड़ी प्रेस विज्ञप्ति बुधवार की शाम को जारी की जाएगी।
सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि यदि किसी के पास इस घटना से संबंधित कोई जानकारी या साक्ष्य हैं, तो वे हमारे कार्यालय में आकर व्यक्तिगत रूप से उसे प्रस्तुत कर सकते हैं। जो भी साक्ष्य प्राप्त होंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों के पास साक्ष्य हैं, उन्हें 15 दिनों के अंदर जमा करना होगा, और अगर इस अवधि में जांच पूरी नहीं हो पाती है, तो इसकी समय सीमा बढ़ाई जा सकती है।
23 सितंबर को लखनऊ एसटीएफ और बदमाशों के बीच उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी।
इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए पहले सीएचसी अचलगंज और फिर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारे गए बदमाश की पहचान अमेठी निवासी अनुज प्रताप सिंह के रूप में हुई थी।
अनुज सिंह पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह सुल्तानपुर में हुई ज्वैलर्स की डकैती में वांछित था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."