Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 6:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘स्वच्छता ही सेवा – 2024’ के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन : बच्चों ने स्वच्छता के संदेश को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया

72 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

सीपत। स्वच्छता ही सेवा -2024 अभियान के अंतर्गत, एनटीपीसी-सीपत ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। 

इस अभियान के तहत बाल भारती पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी सीपत और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, दर्राभाठा में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

इस चित्रकला प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता का संदेश बच्चों के माध्यम से समाज तक पहुँचाना था। प्रतियोगिता में कुल 80 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचारों को रचनात्मक चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। 

बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को दर्शाने की कोशिश की, जिससे न केवल उनकी सृजनात्मकता का विकास हुआ, बल्कि स्वच्छता के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने में भी सहायता मिली।

इस कार्यक्रम में एनटीपीसी-सीपत के अधिकारी और स्कूल का स्टाफ भी उपस्थित रहा। उनके मार्गदर्शन और सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 

बच्चों की कला और उनके विचारों की सराहना की गई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषय पर युवाओं की भागीदारी आवश्यक है।

इस आयोजन से यह संदेश गया कि बच्चों के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को समाज में बेहतर तरीके से पहुँचाया जा सकता है और इस तरह के कार्यक्रम आगे भी समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उपयोगी होंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़